जालंधरः लूटपाट मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार, देखें वीडियो

जालंधरः लूटपाट मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार, देखें वीडियो

हथियार सहित 8 लाख कैश व अन्य सामान बरामद

जालंधर/वरुणः शहर में लूटपाट के बढ़ रहे मामलों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से 8 लाख रुपए कैश, तेजधार हथियार सहित अन्य सामान बरामद किया है। आरोपियों की पहचान रणजीत सिंह र्उफ काका पुत्र तरसेम सिंह निवासी महेली गेट सिटी फगवाड़ा, जिला कपूरथला, राजवीर कैथ पुत्र कुलविंदर सिंह निवासी गाव मौली थाना सतनामपुरा फगवाड़ा,  लवप्रीत सिंह उर्फ लब्बा पुत्र गुदावर सिंह निवासी गांव कुलथम थाना बहराम जिला शहीद भगत सिंह नगर, सुखप्रीत सिंह उर्फ सुक्खा पुत्र मझैल सिंह निवासी कुलथम थाना बहराम  शहीद भगत सिंह नगर के रूप में हुई है।

यह कार्रवाई आईपीएस पुलिस कमिश्नर जालंधर डीएस भूपती के निर्देशों पर की गई। पुलिस ने गिरफ्तारी के दौरान इनसे 8 लाख रुपए भारतीय करंसी, सोने की अंगूठी, एक चेन, एक्टिवा (PB36-J-7035), फार्चूनर गाड़ी (PB29-AD-9295), तेजधार हथियार बरामद किए गए हैं। बता दें पकड़े गए आरोपियों ने 14 अक्तूबर को छोटी बारादरी में हरविंदरजीत कौर के घर वारदात को अंजाम दिया था।

वारदात के दौरान हरविंदरजीत कौर बेटी के साथ घर में मौजूद थी। इस दौरान उनके घर में मेन गेट से 3 युवक अंदर आए और 3 फार्चूनर गाड़ी में बाहर से नजर रख रहे थे। इन तीनों ने अंदर आकर कहा कि वह एक्सीस विभाग से हैं और चैकिंग करने आए हैं, इतना कहते ही वह करीब 25 तोले सोने के गहने लेकर फरार हो गए थे। पुलिस ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ जारी है। जल्द ही बाकी के सोने का पता लगा लिया जाएगा।