जालंधर उपचुनाव: जाने कितने प्रतिशत हुई वोटिंग, देखें वीडियो

जालंधर उपचुनाव: जाने कितने प्रतिशत हुई वोटिंग, देखें वीडियो

जालंधर/वरुण : उपचुनाव की वोटिंग को लेकर प्रशासन की ओर से पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। सीआरपीएफ के साथ पंजाब पुलिस की फोर्स भी सभी बूथों पर लगाई गई है और कड़ी निगरानी में लोगो की चेकिंग कर वोट करने दिया जा रहा है।

वहीं जालंधर सेंट्रल के बूथ नंबर 56,57,58,59 में किसी व्यक्ति द्वारा फोन ले जाने को लेकर पंजाब पुलिस के एएसआई ने फटकार लगाते हुए व्यक्ति को बाहर भेजा। पंजाब पुलिस के एएसआई तारा सिंह ने कहा कोई व्यक्ति बूथ के अंदर अपना मोबाइल फोन ले गया था। जिसे उन्होंने बूथ से बाहर निकाल दिया। प्रशासन ने वोटिंग को लेकर पुख्ता प्रबंध किए  हैं और किसी को भी अंदर मोबाइल फोन ले जाने की इजाजत नहीं है ।

वोटिंग सेंटर में लोगों की  चेकिंग कर अंदर भेजा जा रहा है।  वहीं 10 बजे तक 9.6 प्रतिशत वोटिंग हुई है। जहां आप उम्मीदवार सुशील रिंकू ने वोट डाली है तो वहीं जालंधर कैंट से कांग्रेसी विधायक परगट सिंह ने भी वोट   डाली है। इस दौरान विधायक परगट सिंह ने कहा की इस बार जो उप चुनाव हो रहे हैं वह पंजाब में आम आदमी पार्टी की परफॉर्मेंस और दिल्ली में भाजपा की 9 सालों की परफॉर्मेंस  जगजाहिर  होगी ।

मैंने पहले भी कहा है कि आम आदमी पार्टी और बीजेपी पंजाबियों को समझ नहीं पा रहे पंजाबी देश के लिए जज्बा रखते हैं देश के लिए खड़े होते हैं लेकिन यह दोनों पार्टियां पंजाबियों के खिलाफ चल रही हैं।