जालंधरः रोहित को इंसाफ दिलाने के लिए परिजनों ने निकाला कैंडल मार्च

जालंधरः रोहित को इंसाफ दिलाने के लिए परिजनों ने निकाला कैंडल मार्च

जालंधर (ENS): रामामंडी में गोलियां मारकर रोहित उर्फ आलू नामक युवक की हत्या कर दी गई थी । इस मामले में पुलिस ने 2 दर्जन लोगों के खिलाफ देर रात मामला दर्ज किया था। रोहित को इंसाफ दिलाने के लिए परिजनों ने कैंडल मार्च निकाल कर इस हत्या कांड में संलिप्त फरार आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की।  

परिजनो ने बताया कि मृतक रोहित ने लाइव होकर बताया था कि उसकी हत्या होने वाली है। जिसकी शिकायत उसने स्थानीय पुलिस चौंकी में भी दी थी। जिसके बावजूद हमलावरों ने सरेआम रोहित का कत्ल कर दिया था। इस मामले में पुलिस अभी तक पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।