जालंधरः गरीबी के कारण आज भी दर-दर की ठोकरे खाने को मजबूर मास्टर सलीम का शिष्य, देखें वीडियो 

जालंधरः गरीबी के कारण आज भी दर-दर की ठोकरे खाने को मजबूर मास्टर सलीम का शिष्य, देखें वीडियो 

जालंधर : वरुण/अनिकेतः कई छोटे कलाकारों की आवाज आपने सुनी होगी, लेकिन आज हम आपको ऐसे कलाकार के बारे में बताने जा रहे है, जिसकी आवाज हू-ब-हू मास्टर सलीम के साथ मिलती है। खास बात यह है कि यह कलाकार कोई ओर नहीं बल्कि सूफी गायक मास्टर सलीम का ही शिष्य है। जिसका नाम है रॉकी। जी हां, रॉकी रिश्तेदारी में सूफी गायक मास्टर सलीम के मामा है। हैरानी वाली बात यह है कि सुरीली आवाज होने के बावजूद वह अभी भी चर्चित नामों में शामिल नहीं हो सके।

एनकाउंटर न्यूज से खास बातचीत में रॉकी ने बताया कि उसे ज्यादातर लोग छोटे सलीम के नाम से जानते है। उन्होंने बताया कि मास्टर सलीम उनके गुरु है। लेकिन घर की सारी जिम्मेदारी उनके सिर पर होने के कारण आज भी वह जगह-जगह पर धक्के खाने पर मजबूर हो रहे है। उन्होंने कहा कि मेरी आज तक किसी सिंगर ने मेरी मदद नहीं की और ना ही आज तक कोई भी प्रधान उनकी मदद के लिए आगे आया है। लेकिन रॉकी आज भी मास्टर सलीम को अपना गुरु ही नहीं भगवान मानते है।

सुरीले गायक होने के बावजूद रॉकी ने खुलासा करते हुए कहा कि मैं आज भी रात को अकेला कमरे में रोता रहता है। इसी दौरान अपने एक प्रोग्राम का जिक्र करते हुए रॉकी ने कहा कि मुझे जगराते में 4 घंटे स्टेज पर गवाया गया लेकिन मेरी मेहनत के पैसे मुझे नहीं दिए गए। रॉकी ने बताया कि इस दौरान मैं अपने माता-पिता को भी यह बात नहीं बता पाया कि उस प्रोग्राम में उसको पेमेंट नहीं दी गई। रॉकी ने कहा कि वह अपने पिता के साथ आज भी बधाई लेने के लिए घरों में जाते है।

उन्होंने कहा कि मुझे कई म्यूजिक कंपनी के फोन भी आए है, लेकिन इसके बावजूद किसी ने उनकी मदद नहीं की और ना ही उन्हें गाने के लिए कोई अवसर दिया। रॉकी ने खास बातचीत में लोगों से अपील की है कि मेरी मेहनत के पैसे कोई ना मारे। उन्होने कहा मेरा भी अरमान है कि मैं भी गायक बनू, लेकिन कई बार मैं अपने बुरे हालात के कारण सोचता हूं कि मैं गायकी ही छोड़ दूं। उन्होंने कहा कि मेरी इस गायकी के दौरान आज तक कोई भी मेरी मदद के लिए आगे नहीं आया, सिर्फ मुझे दिलासा देकर चले जाते है। रॉकी ने कहा अगर कोई भी जगराते के लिए मुझे बुलाता है तो वह मुझे पहले ही किसी को नबंर देने से मना कर देता है और प्रोग्राम के बाद मुझे 1100 रुपए, कोई 500 रुपए दे देते है।