जालंधरः मामला ढन्न मोहल्ले में हुई UP पुलिस की रेड का

 जालंधरः मामला ढन्न मोहल्ले में हुई UP पुलिस की रेड का

आप नेता दिनेश ढल्ल के भाई अमित ढल्ल पर FIR दर्ज

जालंधर, ENS: नार्थ हलके के इंचार्ज दिनेश ढल्ल के भाई को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, आप नेता के भाई अमित ढल्ल के खिलाफ यूपी में एफआइआर दर्ज हुई है। दर्ज की गई एफआईआर के मुताबिक सिगरेट बनाने की एक नकली कंपनी खोलकर यूपी में सिगरेट व्यापारी के साथ करोड़ रूपए की धोखाधड़ी के आरोपों में आप नेता का भाई अमित फंसा है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अमित ढल्ल की गिरफ्तारी के लिए कल यूपी पुलिस जालंधर आई थी।

बताया जा रहा है कि मामला ज्यादा सामने न आने के कारण दिनेश ढल्ल ने प्रेस वार्ता रखकर अपना पक्ष साफ किया था। इस दौरान उन्होंने कहा था कि यूपी पुलिस का उनके या उनके किसी के साथ कोई संबंध नहीं है और ना ही पुलिस वालों पुलिस वालों द्वारा उनके मोहल्ले में रेड की गई। लेकिन आज यूपी में अमित ढल्ल और जालंधर के कुछ युवकों पर हुई एफआईआर की कॉपी सामने आने पर इस बात का खुलासा हुआ है।

इस एफआईआर से यूपी में की गई करोड़ों रुपए की ठगी का खुलासा हो गया। यूपी में मैसेज स्टील ट्रेड कंपनी के कुणाल गर्ग ने पुलिस को दी गई शिकायत में आरोप लगाया की मेष राशि लेवल वन इंडिया नाम से फार्म बनवाकर अभिनव होंडा यू कॉलोनी न्यू जीटीबी नगर दीपक होंडा, अमित ढल्ल, पुरुषोत्तम सोनी, पीयूष जैन, चंदन शर्मा, करुणा व अन्य ने उनके सिगरेट देने के लिए उसे एक करोड़ 10 लख रुपए अपने खाते में डलवाए। इस मामले को लेकर यूपी की पुलिस जालंधर बीते दिन आई थी।