जालंधर : CT institute में जबरदस्त हंगामा, मौके पर पहुंची पुलिस,देखे वीडियो

जालंधर : CT institute में जबरदस्त हंगामा, मौके पर पहुंची पुलिस,देखे वीडियो

 Management ने माफी मांग कर छुड़ाई जान... पढ़ें पूरा मामला


जालंधर (ENS) : मकसूदां में स्थित सीटी पब्लिक स्कूल में चल रहे धार्मिक कार्यक्रम को जालंधर की 7 अलग-अलग सिख जत्थेबंदियों ने रविवार को बंद करवा दिया। इस दौरान मौके पर भारी पुलिस फोर्स भी पहुंच गई ताकि कोई अनहोनी न हो जाए। 

सिख जत्थेबंदियों ने कहा कि सीटी पब्लिक स्कूल अक्सर विवादों में रहता है। मैनेजमेंट ने सिख बच्चो के कड़े उतरवाए थे। जिसका सिख जत्थेबंदियों ने जमकर विरोध किया था आज श्री गुरु तेग बहादुर जी का शहीदी दिवस है और स्कूल के अंदर क्रिसमिस का कार्यक्रम चल रहा है। जिस कारण सिख समाज में इस बात को लेकर काफी रोष है कि एक तरफ जालंधर शहर में श्री गुरु तेग बहादुर जी का शहीदी दिवस मनाया जा रहा है और दूसरी तरफ स्कूल में  कार्यक्रम किया जा रहा है। जबकि स्कूल के प्रबंधक खुद सिख परिवार से हैं। 

सिख जत्थेबंदियों ने कहा कि उनका किसी धर्म के साथ कोई भेदभाव नहीं है। लेकिन इस दिन कार्यक्रम करना सही नहीं है। वह तो केवल प्रबंधकों को समझाने आए हैं कि कार्यक्रम को बंद करवा दें। स्कूल मैनजेमेंट ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि स्कूल में कार्यक्रम चल रहा था। जिसका विरोध सिख जत्थेबंदियों द्वारा किया गया। जिसका आपस में बैठ कर हल कर लिया गया। 

वहीं थाना 1 के एसएचओ सुखबीर सिंह ने कहा कि नए साल को लेकर स्कूल में प्रोग्राम करवाया जा रहा है। ऐसा कुछ नहीं है किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचे। स्कूल के बच्चे प्रोग्राम में हिस्सा लेने के लिए आए हैं। सिख जत्थेबंदियों के सदस्यों को समझा दिया गया है।