जालंधर : इस इलाके में लुटेरों ने दुकानदार से की लूट

जालंधर : इस इलाके में लुटेरों ने दुकानदार से की लूट

जालंधर :  पंजाब में नशे और चोरी की मामले बढ़ते ही जा रहे है। नशे की पूर्ति के लिए नशेड़ी चोरी की वारदातों को अंजाम देते है। पंजाब में नशा और चोरी की वारदातें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। सरकार और पुलिस नशे और चोरी का वारदातों की रोकथाम को लेकर तरह-तरह के दावे करते हैं, लेकिन सच्चाई काफी डरावनी है। चोरों के होंसले दिन ब दिन बढ़ते ही जा रहे है। पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा की सख़्ती के बाद जहां कमिश्नररेट के सभी थाना प्रभारी दिन रात अपनी ड्यूटी कर रहे है।  पुलिस की कार्य प्रणाली सवालों के घेरे में है।

थाना-5 के इलाके में ना कोई नाका ना कोई गश्त होने के कारण लुटेरों के हौंसले लगातार बुलंद होते जा रहे है। लुटेरों ने दिन चढ़ते दी थाना-5 के अधीन तेज मोहन नगर में एक किराने की दुकान वाले को निशाना बनाया। सरेआम मोटरसाइकिल पर तेजधार हथियार लेकर घूम रहे युवकों ने दुकान में घुसकर पहले दुकानदार के सिर पर वार किया। फिर दुकान से एनेरजी ड्रिंक और चावल की बोरियों सहित कैश लूट लिया। थाना-5 के प्रभारी ने बताया कि वह मामले की जांच कर रहे है।