जगह जगह शब्द कीर्तन व भंडारो का अयोजन
बददी/ सचिन बैंसल : पूरे बीबीएन में रविवार को रविदास जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई। जगह जगह शब्द कीर्तन व भंडारों का भी आयोजन किया गया। इसी उपलक्ष्य में नगर परिषद बददी के वार्ड नंबर 1 में रविदास जयंती पर शब्द कीर्तन व भंडारे का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर परिषद बददी के पूर्व अध्यक्ष मदन चौधरी व अन्य कांग्रेसी नेताओं ने शिरकत की ।सेवादार जगदीश चंद् मल्ली ने बताया कि 7 दिन पूर्व रविदास मंदिर में अखंड पाठ का आयोजन किया गया था और आज सुबह पाठ की समाप्ति की गई और झंडा चढ़ाने की रस्म अदा करने के बाद आए हुए डाडी जत्थे द्वारा बाबा जी का गुणगान किया गया और उसके बाद अटूट लंगर बरताया गया। इस मौके पर पहुंचे मदन चौधरी ने कहा कि हम सभी को रविदास जी के कदम चिन्हों पर चलने की आवश्यकता है।
रविदास जी ने पूरे समाज को एक सूत्र में बांधा है। रविदास जी महाराज की करनी हमे नही भूलनी चाहिए व उनके कदम तीनों पर चलना चाहिए। इस मौके पर पार्षद सूरजीत चौधरी, मोहनलाल, अजितेश चौधरी, भजन लाल, मनोनीत पार्षद रमन कौशल ,कुलदीप सिंह , व्यापार मंडल बद्दी के प्रधान मान सिंह कुण्डलस, महासचिव सुशील कौशल, मदन, बनत राम, तेजा राम, मंगत राम,सीताराम, दयाल, रतन,रवि कुमार, कर्म चंद कर्मा, कमल, दीपा,राज कुमार, निर्मल सिंह, रामपाल, अशोक कुमार, गुरप्रीत सिंह बिल्ला,कुलवंत सिंह ,रामू, संजीव, विजय, अंकु, निशांत, रोहित, अरुण, अंजू, कृष्ण, राजा,तरसेम,राम जी, गुरनाम,सोनू, बंटी, विनोद भगत, पाल सिंह, रिंकू, गोपाल,प्रीत,सचिन ,अनिल ,रवि ,सुनील, मीतराम,ईशु , विक्रम, समेत समस्त ग्रामीण मौजूद रहे।