अहम खबर, पंजाब भर में आज रेलवे ट्रैक रोकेगें किसान, कई ट्रेनें कैंसिल

अहम खबर, पंजाब भर में आज रेलवे ट्रैक रोकेगें किसान, कई ट्रेनें कैंसिल

जालंधर, ENS: अगर आप भी ट्रेन से यात्रा करने के लिए जा रहे है तो यह खबर आपके लिए अहम है। दरअसल, आज किसान-मजदूर संगठन अपनी मांगों को लेकर पंजाब भर में रेल रोको आंदोलन शुरू करने जा रही है। यह रेल रोको आंदोलन 30 सितंबर तक चलेगा। इस दौरान आज पंजाब भर में किसान रेलवे लाइनों पर बैठ कर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। ऐसे में किसानों के इस आंदोलन को देखते रेल यातायात पर प्रभाव पड़ सकता है। क्योंकि जिन लोगों ने पहले ही ट्रेनों में टिकट बुकिंग करवा रखी है, उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

ट्रेनों में चलने वाले डेली पैसेंजर को बसों में सफर करना पड़ सकता है। हालांकि बताया जा रहा है कि रेलवे द्वारा किसान आंदोलन काे देखते हुए पहले ही कई ट्रेनों को कैंसिल कर चुका है, जबकि कई गाड़ियों के रूट शॉर्ट कर दिए गए हैं। किसानों की मांग है कि खेत-मजदूरों की कर्ज पूरी तरह माफ किया जाए, स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू की जाए, किसान आंदोलन में जान गंवाने वाले पंजाब के लोगों के परिवारों को मुआवजा और एक-एक नौकरी दी जाए।

बाढ़-बारिश में बर्बाद हुई फसल का मुआवजा दिया जाए, केंद्र सरकार MSP को तुरंत कानून बनाए और मनरेगा में हर साल 200 दिन का रोजगार देना सुनिश्चित करें। किसानों का कहना है कि बाढ़ और बरसात से फसलों का भारी नुकसान हुआ है। बहुत सारे किसानों की न तो अभी तक गिरदावरी हुई है और न ही उन्हें मुआवजा मिला है। जिन्हें मिला भी है, वह बहुत कम है। किसान संगठनों का कहना है कि कम से कम प्रति एकड़ 50 हजार रुपए मुआवजा किसानों को दिया जाए। साथ ही केंद्र सरकार भी बाढ़ से हुए नुकसान के लिए 50 हजार करोड़ रुपए पंजाब को दे।