होशियारपुरः पंजाब की पहली Digital Library को कैबिनेट मंत्री ने किया Launch, देखें वीडियो

होशियारपुरः पंजाब की पहली Digital Library को कैबिनेट मंत्री ने किया Launch, देखें वीडियो

होशियारपुर/अनिकेतः पंजाब की पहली डिजिटल लाइब्रेरी को कैबिनेट मंत्री ब्रम शंकर जिंपा ने आज लांच किया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाना है। इसी वचनबद्धता को दोहराते हुए डिजिटल लाईब्रेरी को जनता को समर्पित किया। सिविल लाइन्स होशियारपुर में जिला प्रशासन की ओर से तैयार की गई डिजिटल लाइब्रेकी के लोकार्पण के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि सीएम भगवंत मान ने प्रदेश में चल रही हर योजना को जल्द से जल्द मुकम्मल करवाया है।

जिसके कारण आज पंजाब तरक्की की राह पर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि 3 करोड़ रुपए की लागत से बनी इस अत्याधुनिक लाइब्रेरी का हर वर्ग को भरपूर फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा कि जिला वासियों में इस डिजिटल लाइब्रेरी को लेकर काफी उत्साह है। इस लाइब्रेरी में डिजिटल रीडिंग रुम, हाईटैक कंप्यूटर, टैबस, वाईफाई, किड्ज जोन, सीनियर सिटीजन्स जोन, कांफ्रेंस रुम की जैसी विशेष सुुविधा दी गई है।

जिसका परिणाम है कि पहले दिन ही काफी बड़ी संख्या में लोग इस लाइब्रेरी में पहुंचे है। उन्होंने कहा कि इस लाइब्रेरी के रख रखाव का विशेष ध्यान रखा जाएगा और इसकी देखरेख जिला परिषद होशियारपुर की ओर से की जाएगी। उन्होंने कहा कि यहां पढऩे वालों की सुविधा के लिए आने वाले समय में यहां कैफेटेरिया भी बनाया जाएगा।