प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत मृतक के परिवार को 2 लाख की क्लेम राशि

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत मृतक के परिवार को 2 लाख की क्लेम राशि

ऊना/सुशील पंडित : हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक लठियानी की शाखा प्रबंधक जितेंद्र ठुकराल ब उनके साथ बैंक  के अन्य कर्मचारियों ने पी ,एम जे, जे, बी, वाई के तहत मृतक की मां रीता देवी धर्मपत्नी शमशेर सिंह गांव पडयोला डाकखाना  कोहड़रा तहसील बगाना जिला ऊना को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत मृतक के परिवार को 2 लाख की क्लेम राशि दी गई ।

हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक लठियानी के शाखा प्रबंधक जितेंद्र ठुकराल ने बताया कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अंतर्गत रीटा देवी धर्मपत्नी शमशेर सिंह के पुत्र ने बीमा करवाया हुआ था जिसमें माता का नाम नॉमिनी के रूप में लिखवाया गया था। उनके सुपुत्र  की मृत्यु हो जाने के चलते यह 2लाख बीमा राशि उसकी माता को दी गई।  इस दौरान शिविर में उपस्थित  हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक लठियानी के शाखा प्रबंधक जितेंद्र ठुकराल ने उपस्थित लोगों को सरकार के माध्यम से बैंक द्वारा राज्य सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी  दी।

शाखा प्रबंधक जितेंद्र ठुकराल ने  लोगों को योजनाओं के बारे में जागरूक करते हुए प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना अटल पेंशन योजना स्वयं सहायता समूह किसान क्रेडिट कार्ड के अलावा अनेकों कल्याणकारी योजनाओं के बारे में महिलाओं को जागरूक किया। इस दौरान समूह में उपस्थित किशोरी लाल, लालचंद ,ओम प्रकाश, जोगिंदर शर्मा, पवन ठाकुर, रमन कुमार, तृप्ता देवी, सीमा देवी ,बबीता देवी , ममता देवी, कमला देवी, मीना देवी आशा देवी ,सुमन, स्नेह लता, उषा देवी, कांता देवी ,प्रमिला देवी , रजिया , ममता देवी, अनीता देवी, अनु वाला, पवन कुमार, सतीश ,ओम प्रकाश, राजवीर, राजकुमार, मदन सिंह, अजीत, प्रीतम चंद, संजीव कुमार, अमर सिंह, के अलावा अन्य कई महिलाएं उपस्थित रही व शिविर में बताएगी योजनाओं के बारे में जानकारी हासिल की।