ऊना के होमगार्ड्स जवान  को मिला डीजी डिस्क अवार्ड

ऊना के होमगार्ड्स जवान  को मिला डीजी डिस्क अवार्ड
अंदोरा में बाढ़ में फंसे व्यक्ति की बचाई  थी जान
ऊना/सुशील पंडित: जिला ऊना होमगार्ड्स बाहनी के सेक्शन लीडर देवेंद्र जीत को उफनती स्वां नदी में फंसे व्यक्ति की जान बचाने के लिए दिखाए साहस को लेकर प्रदेश के गृह रक्षा विभाग ने सरघीन( शिमला )में डीजी डिस्क अवार्ड से नवाजा है। यह सम्मान विभाग के अतिरिक्त महानिदेशक एवम महा आदेशक आईपीएस राकेश अग्रवाल की ओर से  सेक्शन लीडर देवेंदजीत को दिया गया है।जिसमे डीजी डिस्क अवार्ड व प्रशस्ति पत्र दिया गया है। सेक्शन लीडर देवेंद्र ने दिनांक 19 सितंबर 2023 को गांव अंदोरा में उफनती स्वां नदी में ट्रेक्टर के साथ फंसे व्यक्ति की जान बचाई थी । इस दौरान देवेंद्र ने अपनी जान को जोखिम में डालकर कर साहसिक कार्य किया था। हालाकि इस टीम में और जवान भी शामिल थे। अब शिमला में अवार्ड मिलने के बाद होमगार्ड्स विभाग के जवानों का मनोवल और अधिक बड़ा है। होमगार्ड्स कमाडेंट मेजर विकास सकलानी ने देवेंद्र के कार्य को सराहनीय करार दिया है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।