Himachal Election 2022: कांग्रेस नेताओं ने राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने का किया दावा पेश

Himachal Election 2022: कांग्रेस नेताओं ने राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने का किया दावा पेश

हिमाचलः प्रदेश में सीएम पद को लेकर कांग्रेस में मंथन चल रहा है। इसे लेकर शिमला के होटल में प्रतिभा सिंह, भूपेंद्र हुड्डा, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल और हिमाचल के प्रभारी राजीव शुक्ला के बीच बैठक हुई। इसी बीच शक्ति प्रदर्शन के लिए प्रतिभा सिंह के समर्थक होटल के बाहर इकट्ठा हुए। इतना ही नहीं प्रतिभा सिंह के समर्थकों ने उनके समर्थन में नारेबाजी भी की। समर्थकों ने प्रतिभा सिंह को सीएम बनाने की मांग की है।

वहीं, कांग्रेस विधायक दल की बैठक में देरी हो रही है। इस बैठक में विधायक दल का नेता चुना जाना है। होटल में बातचीत के बाद कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह बाहर निकलीं। उसके बाद सभी केंद्रीय पर्यवेक्षक राजभवन पहुंचे। यहां केंद्रीय पर्यवेक्षकों ने हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर से मुलाकात की है और उनको एक पत्र सौंपा है। सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस केंद्रीय पर्यवेक्षकों ने राज्यपाल को जो पत्र सौंपा है, उसमें कांग्रेस विधायकों की सूची है।

कांग्रेस ने पत्र के जरिए बताया है कि उनके पास सरकार बनाने के लिए पर्याप्त संख्या में विधायक हैं। वहीं, होटल के बाहर प्रतिभा सिंह के समर्थकों ने नारेबाजी करते हुए शक्ति प्रदर्शन किया। केंद्रीय पर्यवेक्षकों में भूपिंदर सिंह हुड्डा, भूपेश बघेल और हिमाचल प्रदेश के पार्टी प्रभारी राजीव शुक्ला हैं।