हरोली पुलिस ने क्षेत्र में पोल से बिजली की तारें चोरी करने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़

हरोली पुलिस ने क्षेत्र में पोल से बिजली की तारें चोरी करने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़
हरोली क्षेत्र में हुई चार चोरी की घटनाओं में वाछिंत थे आरोपी
पूरे हिमाचल में अब तक 30 से ज्यादा चोरियों में पहले हो चुके हैं गिरफ्तार 
ऊना/सुशील पंडित: जिला पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर के नेतृत्व मे हरोली पुलिस थाना की टीम ने करीब एक महीने की क़डी मेहनत के बाद धर्मपुर व रामपुर हरोली के पास हुई चलती विधुत लाइनों की तार, पावर मोटर व वैटरी चोरी का चार घटनाओ को अंजाम देने वाले दो चोरों को गिरफ्तार किया है। पिछले एक महीने से इन चोरों ने हरोली पुलिस के नाक मे दम कर रखा था। चोरों ने सवसे पहले 25/26 जुलाई की रात को धर्मपुर इलाके मे चलती विधुत तार एलएटी करीब 1 कि.मि. को काटा व नजदीक ही वने एक कमरे के अंदर से पावर मोटर व एक वैटरी लेकर रफूचक्कर हो गए । चोरों ने ऐसी जगह को निशाना वनाया जहां पर अक्सर रात को किसी का आना जाना नहीं होता था व घटना के दिन वारिश भी हो रही थी। अभी हरोली पुलिस जांच मे जुटी ही थी कि ठीक 7 दिन बाद चोरों ने फिर उसी जगह बची अन्य तार को भी काटकर हरोली पुलिस के नाक के नीचे सेंध लाग दी । हरोली पुलिस ने दोनों मामले दर्ज करके जांच जारी रखी। पुलिस ने इलाका के कई सीसीटीवी कैमरों से जांच की परतु इससे पहले कि पुलिस को कुछ भनक लगती चोरों ने 10 दिन वाद रामपुर में स्वां नदी के किनारे चलती विधुत तारों को काट कर ले गए। पुलिस हैरान परेशान थी व आम जनता तारें कटने व विजली न आने की वजह से वेहद परेशान। 

पुलिस की सीसीटीवी जांच में एक गाडी तीन घटनाओं में रात के समय मूवमेट करती नजर आई परतु उसपर कोई नम्बर नहीं था, परंतु गाडी की पहचान इनोवा सफेद रंग के रूप मे हुई। पुलिस ने जिला ऊना के साथ लगते पंजाब के नंगल व अन्य जिलों मे संदिग्ध इनोवा की तलाश जारी रखी, परतु चोर रूके नहीं व 7 दिनों के बाद दोवारा रामपुर पुल के नजदीक चलती विजली की तारों को काटकर ले गए। 
एस पी अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने चोरों को पकडने के लिये जालवुन लिया व उनके रूट, टाईमिंग व कार्यशैली का गहनता से अध्ययन किया व जाल विछाकर चोरों को गांव भदौडी के पास से गिरफ्तार कर लिया जोकि अगली घटना को अंजाम देने के लिए रैकी करने आ रहे थे। 

हैरानी की बात यह रही की घटना को मात्र 2 चोर ही अंजाम देते हैं जबकि घटना के देखकर लगता था कि घटना मे 4/5 लोगों का गिरोह हो सकता है। परंतु पुलिस ने जब चोरों का रिकार्ड खंगाला तो पाया कि एक चोर के खिलाफ चोरी के 20 मुकद्दमे पूरे हिमाचल में दर्ज हैं, जिनमे आधे से ज्यादा केस विधुत तार चोरी के हैं। दूसरा चोर खभों पर चढने का स्पेलिस्ट है जो अकेला ही तार के खंभो पर चढकर चलती विधुत तार काटता है जिसके खिलाफ भी 4-5 मामले अभी तक हिमाचल के विभिन्न थानो मे दर्ज होना बताया जा रहा है। आरोपितों की पहचान मुख्य सरगना सेठी लाल(35) पुत्र जट्ट राम निवासी गांव नगराओ डा0 रोहल, त0 झन्डूता जिला विलासपुर ,दूसरे आरोपी का नाम राज कुमार पुत्र गुरव्कश निवासी गांव मलेटा डा.-खरकडी, त0-नैनादेवी जिला विलासपुर के रूप में हुई है। 
आज दोनों चोरी के आरोपियों को पुलिस रिमांड लेने व दूसरे मामलों में ट्रांसफर करवाने के लिए अदालत में पेश किया रहा है। हरोली थाना के प्रभारी सुनील साख्यांन ने आरोपियों की गिरफ़्तारी की पुष्टि की व अपनी टीम के सदस्यों हेड कांस्टेबल मनोज कुमार,  नरेन्द् तथा चालक सर्वजीत की पीठ थपथपाई है जिन्होने इन चारों घटनाओं में शामिल आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया। पुलिस पूछताछ में अभी हिमाचल में अन्य जगहों पर हुई विधुत तारों की चोरियों का खुलासा हो सकता है। पुलिस पूछताछ में यह भी पता चला है कि आरोपी सेठी लाल करीब 2 महीने पहले ही एक चोरी के केस से जमानत पर रिहा हुआ है। सेठी के खिलाफ इन चार घटनाओं से पूर्व के ही 30 केस चोरी व सेंधमारी के दर्ज हैं।