हिम्केप्स कॉलेज का छात्र बना सिविल जज

हिम्केप्स कॉलेज का छात्र बना सिविल जज

ऊना/सुशील पंडित: हिम्केप्स कॉलेज के छात्र रजत कुमार ने सिविल जज बनकर कॉलेज का नाम रोशन किया है। हाल ही में हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा परिणाम घोषित हुआ है। जिसमें रजत कुमार शैक्षणिक सत्र 2013-18 हिम्केप्स कॉलेज में पांच वर्षीय विधि विभाग से पास करके हिम्केप्स के संस्थान के नाम के साथ-साथ अपने माता-पिता व अध्यापकों का नाम रोशन किया। कॉलेज के प्राचार्य डॉ जसवंत सिंह एवं कॉलेज के वीओडी ऑफ डायरेक्टर द्वारा बधाई दी गई। हिम्केप्स के संस्थान के विधि विभाग के साथ-साथ नर्सिंग की छात्राओं को पढ़ाई के साथ-साथ उज्जवल भविष्य बनाने में अधिक योगदान दे रहा है। हिम्केप्स की पहले भी एक छात्रा प्रवीण कुमारी द्वारा हिमाचल प्रदेश सर्विस कमीशन पास करके संस्थान का नाम रोशन किया। सहकारिता के क्षेत्र में पूरे प्रदेश में अव्वल रहे। शिक्षा संस्थान एक अग्रणी शिक्षा संस्थान के रूप में कार्य कर रहा है।