गुरु नानक मिशन नेत्रहीन वृद्ध आश्रम में करवाया 34वां वार्षिक समागम, देखें वीडियो

गुरु नानक मिशन नेत्रहीन वृद्ध आश्रम में करवाया 34वां वार्षिक समागम, देखें वीडियो

केन्द्रीय मंत्री सोम प्रकाश भी हुए नतमस्तक

फगवाड़ा/ राजेश कुमारः गुरु नानक मिशन नेत्रहीन वृद्ध आश्रम सपरोड़ नंगल जीटी रोड फगवाड़ा में 34वां वार्षिक समागम समूह संगत के सहयोग से बड़ी श्रद्धा पूर्वक करवाया गया। सवेरे श्री अखंड पाठ साहिब के भोग के पश्चात धार्मिक दीवान सजाए गए। जिसमें पंथ प्रसिद्ध कीर्तनी व ढाडी जत्थों ने कथा कीर्तन व ढाडी वारों के माध्यम से संगत को निहाल किया। इस दौरान केन्द्रीय राज्य मंत्री सोम प्रकाश कैंथ, हलका विधायक बलविन्द्र सिंह धालीवाल, अकाली नेता जत्थेदार सरवण सिंह कुलार सहिर अन्य गणमान्यों ने नतमस्तक होने के पश्चात अपने संबोधन में कहा कि दीन दुखियों की हर संभव सेवा सहायता करना हमारा दायित्व है।

उन्होंने आश्रम के प्रयास की सराहना कर समूह उपस्थितों से आह्वान किया कि आश्रम में रहने वाले आश्रितों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए आश्रम की हर संभव सहायता की जाए। आश्रम के संचालक अवतार सिंह मान, बीबी करमजीत कौर यूके, प्रधान सुखदेव सिंह बाहिया, परमजीत सिंह, महासचिव चरणजीत सिंह शेरगिल व मैनेजर भाई मुख्तार सिंह ने समूह गणमान्यों का आभार प्रकट किया। प्रबंधकों की ओर से गणमान्यों, सहयोगियों व सेवादारों को सिरोपे डालकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. एच.एस. मित्रा शिविर लगाकर जरूरतमंदों की आंखों की जांच की। कैंप के दौरान चुने गए मरीजों की आंखों का ऑपरेशन भी करवाया जाएगा।

जरूरतमंदों को चश्मे और दवाइयां भी मुफ्त भेंट की गई। इसके अलावा हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. वसीम अहमद (खान अस्पताल) और डा. संदीप शर्मा निशुल्क होम्योपैथी शिविर लगाकर जरूरतमंदों की जांच की। चाय पकौड़े व गुरु का लंगर निर्विघ्न जारी रही। इस अवसर पर संत बाबा इंद्रजीत सिंह गुरुद्वारा लंगर साहिब हजूर साहिब, संत बाबा गुरचरण सिंह पंडवा, लखविंद्र सिंह लक्की खजूरला, संत बाबा बलवीर सिंह, जसवंत कौर सपरोड़, बलिहार सिंह राय कनाडा, ज्ञान सिंह, मोहन सिंह, भाई तजिंदर सिंह हरदासपुर, हरजिंदर सिंह, परमजीत सिंह, अमरजीत सिंह सचदेवा, जसप्रीत सिंह राय, ज्ञान सिंह, कुलवंत कौर, गुरदयाल सिंह भुल्लाराई, कुलवंत कौर, ज्ञान सिंह, जगीर कौर, करनैल सिंह, बलजिंदर सिंह, जसविंदर सिंह, राजिंदर सिंह फौजी, गुरदयाल सिंह ढाडी, सतनाम सिंह लक्की, सुखविंदर सिंह, संतोष कुमार गोगी, काला, जसपाल चीमा, डॉ. विजय कुमार, नरिंदर कौर सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।