पंजाबः जमीनी कब्जे छुड़वाने को लेकर सीएम भगवंत मान ने की रेड, देखें लिस्ट

पंजाबः जमीनी कब्जे छुड़वाने को लेकर सीएम भगवंत मान ने की रेड, देखें लिस्ट
पंजाबः पुलिस फोर्स ने साथ खुद रेड करने निकले सीएम भगवंत मान

मोहालीः पंजाब में भगवंत मान के सीएम बनने के बाद भ्रष्टाचार को लेकर लगातार वह एक्शन के मूड में दिखाई दे रहे है। मिली जानकारी के मुताबिक अवैध कब्जे वाली जमीनों को लेकर सीएम मान एक्शन में नजर आ रहे है। वह पूरी तैयारी के साथ एसएएस नगर में छोटी बद्दी नागल में ओमेक्स के सामने वाली अवैध रूप से कब्ज़ा की गई जमीन को छुड़वाने के लिए निकल चुके हैं। बताया जा रहा है कि यह पंचायत की जमीन करीब 400 एकड़ की है, जिसे छुड़ाने के लिए मुख्यमंत्री पूरी फोर्स के साथ निकले हैं। उनके साथ पंचायत मंत्री भी मौजूद है। जानकारी के अनुसार सीएम मान सांसद सिमरनजीत सिंह मान के परिवार द्वारा अवैध कब्जे वाली जमीन को छुड़वाने के लिए जा रहे है।

2828 एकड़ पंचायती ज़मीन से 15 लोगों द्वारा किए अवैध कब्जे को छुड़वाया है। इसमें कुछ जमीन पर खेर के पेड़ लगे है, कुछ पहाड़ी एवं कुछ समतल एरिया है। फौजा सिंह प्राइवेट लिमिटेड के पास 1100 एकड़ जमीन थी, जिसको सीएम मान ने छुड़वाया। वहीं सिमरनजीत मान के बेटे ईमान सिंह के नाम 125 एकड़, बेटी और दामाद के नाम 28 एकड़ भूमि थी। जमीन पर कब्ज़ा किया हुआ था। पूर्व मंत्री कांगड़ के बेटे ने 5 एकड़ जमीन दबा के राखी हुई थी। जिसे आज छुड़वाया गया है। अभी तक 9053 एकड़ जमीन छुड़वाया जा चुका है।

बता दें कि ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने वीरवार को जमीन घोटाले की जांच टीम की रिपोर्ट मुख्यमंत्री भगवंत मान को सौंपी दी थी। धालीवाल ने बताया कि पंचायत विभाग ने 20 मई को 3 सदस्यीय जांच टीम बनाई थी। इस टीम द्वारा जांच पूरी कर ली गई है, जिसकी रिपोर्ट अगली कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री को सौंप दी गई है।