254 सड़क परियोजनाओं के लिए 2372.59 करोड रुपए मंजूर करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार: सतपाल सिंह सत्ती 

254 सड़क परियोजनाओं के लिए 2372.59 करोड रुपए मंजूर करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार: सतपाल सिंह सत्ती 
ऊना/सुशील पंडित : ऊना सदर के विधायक सतपाल सिंह सत्ती ने केंद्र सरकार द्वारा हिमाचल प्रदेश को प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत 2700 किलोमीटर की 254 सड़क परियोजनाओं के लिए 2372.59 करोड रुपए मंजूर करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में विकास को निरंतर आगे ले जाने के लिए केंद्र सरकार ने सदैव भरपूर योगदान दिया है। प्रधानमंत्री ने हिमाचल प्रदेश के साथ अपने लगाव को एक बार फिर साबित करते हुए सड़क परियोजनाओं के लिए बड़ी राशि मंजूर की है। सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में चल रहे तबाही के मंजर पर केंद्र सरकार पूरी नजर रखे हुए हैं और केंद्र को पता है कि इस स्थिति से कैसे हिमाचल प्रदेश को उबार कर बाहर लाना है। हालांकि उन्होंने कहा कि आपदा की इस स्थिति में प्रदेश भाजपा प्रदेश सरकार के साथ मजबूती के साथ खड़ी है लेकिन प्रदेश सरकार इन परिस्थितियों में प्रदेश की जनता के पैमाने पर खरी उतरने में नाकाम रही। जबकि केंद्र ने अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए हिमाचल प्रदेश को एक बार फिर बाद पैकेज प्रदान कर अपनी कर्तव्य परायणता का परिचय दिया है।