राजकीय प्राथमिक पाठशाला शेरला में अध्यापकों के पद खाली

राजकीय प्राथमिक पाठशाला शेरला में अध्यापकों के पद खाली
बददी/सचिन बैंसल : ग्राम पंचायत गोयला के अंतर्गत वार्ड नंबर 6 शेरला में राजकीय प्राथमिक पाठशाला शेरला में जे.बी.टी की पोस्ट 2 साल से खाली है। राजकीय माध्यमिक पाठशाला शेरला में शास्त्री पद 5 सालों से खाली है वहीं टीजीटी आर्ट्स की भी पोस्ट चली है खाली। यह विद्यालय शिक्षा ब्लॉक पट्टा महलों के अंतर्गत आता है । ग्राम अंबोटा में आम सभा का आयोजन एस.एम.सी प्रधान दीपराम की अध्यक्षता में किया गया। सभी ग्राम वासियों ने बच्चों के भविष्य के बारे में चिंता जताई ।
उन्होने कहा कि एक ओर जहां जीपीएस शेरला में जे.बी.टी सेंटर ढकरयाणा के अंतर्गत आता है। पोस्ट 2 सालों से खाली चली है। दूसरी और राजकीय माध्यमिक पाठशाला शेरला में भी शास्त्री पद की पोस्ट 5 सालों से खाली चली है और टीजीटी आर्ट्स की पोस्ट खाली चली है। माध्यमिक व प्राइमरी स्कूलों में एक-एक अध्यापक है केवल । लोगों का कहना है कि वह अकेला टीचर भी ऑफिशियल काम देखें या बच्चे की पढ़ाई करें यह सोचने वाली बात है । ग्रामीणों ने बताया कि  बता दें कि गांव में 99 फीसदी आबादी हरिजन बस्ती है। अभिभावकों एसएमसी प्रधान दीप राम, श्रवण कुमार सहगल, कर्म सिंह, भगतराम,निंजू ,अमरचंद,कांता देवी,रामलाल,शिवलाल ने डिप्टी डायरेक्टर के माध्यम से सरकार से पद भरने की गुहार लगाई है ताकि बच्चों के भविष्य बन सके।