जालंधर पहुंचेंगे राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित, वधीक डिप्टी कमिश्नर ने अधिकारियों को दिए यह निर्देश

जालंधर पहुंचेंगे राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित, वधीक डिप्टी कमिश्नर ने अधिकारियों को दिए यह निर्देश

जालंधर/वरुणः गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को स्थानीय गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराने की रस्म अदा की जायेगी। इस संबंध में डिप्टी कमीशनर (ज) मेजर अमित महाजन ने स्थानीय जिला प्रशासनिक परिसर में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान राज्य स्तरीय आयोजन की समस्त व्यवस्थाएं समयबद्ध तरीके से पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कार्यक्रम के दिन चिकित्सा टीमों की तैनाती के साथ-साथ आवश्यक दवाओं और एंबुलेंस के इंतजाम करने के लिए कहा।

अधिकारियों को स्टेडियम की साफ-सफाई के निर्देश देते हुए डिप्टी कमीशनर ने चौंक व मुख्य स्थलों का सौंदर्यीकरण करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आयोजन के दौरान बैठने की व्यवस्था, पेयजल, निर्बाध बिजली, पार्किंग, सुगम यातायात व्यवस्था, सुरक्षा, दमकल सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं ताकि आयोजन सुचारू रूप से संपन्न हो सके। उन्होंने कहा कि आयोजन के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा तैयार की गई झांकियां प्रदर्शित की जाएंगी।

इस दौरान पीटी कार्यक्रम के अलावा स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की फाइनल ड्रेस रिहर्सल 24 जनवरी को होगी। उन्होंने अधिकारियों को आयोजन की समस्त व्यवस्थाओं का पर्यवेक्षण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ताकि राज्य स्तरीय आयोजन सुचारू रूप से संपन्न हो सके। इस मौके पर एसडीएम बलबीर राज सिंह, एसडीएम रणदीप सिंह हीर, सहायक कमिशनर पंकज बंसल, सहायक सिविल सर्जन वीरिंदर कौर थिंड सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।