6 की मंत्रीमंडल में फायर कर्मियो की  वेतन विसंगति को हल करे सरकार : मुकेश जसवाल 

6 की मंत्रीमंडल में फायर कर्मियो की  वेतन विसंगति को हल करे सरकार : मुकेश जसवाल 
 ऊना/सुशील पंडित: प्रदेश के आपात फायर ब्रिगेड महकमें में तैनात कर्मचारियों की निगाहें सरकार की  6 अक्टूबर  को होने वाली मंत्रीमंडल बैठक पर टिकी है। फायर कर्मियो को उम्मीद है कि सरकार जरुर इनकी वेतन विसंगति को हल करने की कार्यवाही अमल में लाएगी। 
 प्रदेश में फायर ब्रिगेड का वर्क टू रूल का आज 14 वां  दिन है। इस दौरान कर्मचारी आठ घंटे सेवाऐं दें रहे हैं । अभी तक सरकार ने फायर ब्रिगेड कर्मचारी वर्ग कि  वेतन विसंगति को लेकर  कोई फैसला नहीं लिया है। जिसके चलते यूनियन ने 6 अक्टूबर की मंत्रीमंडल  बैठक में फैसला होने की उम्मीद जताई है।  जिला ऊना फायर ब्रिगेड कर्मचारी यूनियन के प्रधान  मुकेश जसवाल  ने सी एम जयराम ठाकुर से आग्रह किया है।
 सरकार 6 अक्टूबर  को होने वाली बैठक में फायर ब्रिगेड कर्मचारी वर्ग कि वेतन विसंगती  हल अवश्य करें । उन्होंने कहा कि  हिमाचल फ़ायर ब्रिगेड के तकनीकी कर्मचारियों के वेतन विसंगतियो व बेसिक पे 10300 ग्रेड पे 3200+34800 का संशोधित वेतनमान का मामला हिप्र मुख्यमंत्री के समक्ष कई बार उठाने के बावजूद अभी तक  नहीं सुलझ पाया है हाल ही में सी एम जयराम ठाकुर ने मंडी में फायर ब्रिगेड कर्मचारी वर्ग कि वेतन संबंधी मामलों पर आवश्यक कार्यवाही पर विश्वास दिलाया है।
जनवरी 2022 में लागू किये 2016 से दिए जाने वाले पे स्केल में फ़ायर विंग के तकनीकी कर्मचारियों को वेतन चतुर्थ  कर्मचारियों के बराबर मिल रहा है।  बता दें कि  अब कर्मचारियों की वेतन विसंगति न सुलझाने के विरोध में, हि०प्र० राज्य स्तरीय फ़ायर ब्रिगेड यूनियन के आहवान पर प्रदेश के सभी दमकल केन्द्रों उप दमकल केंद्रों,  दमकल - चौकियों में वर्क टू रूल के तहत सिर्फ आठ घंटे ही डियूटी करने का निर्णय लिया गया है l 20 सितम्बर सुबह 08:00 बजे से बर्क टू रूल के तहत डियूटी लागू कर दी गई है। हि. प्र०के सभी दमकल कार्यालयों में  सभी कर्मचारी  वर्क टू रूल के तहत डियूटी दे रहे हैं।    अगर वर्क टू रूल नियम ज़्यादा दिनों तक चलता  है और राज्य सरकार वेतन विसंगति का मामला नहीं सुलझाती है तो इस डियूटी का असर आगे आने वाले दशहरा व दिवाली उत्सव पर भी स्पष्ट दिखाई देगा |