गगरेट पुलिस की अवैध माइनिंग पर बड़ी कार्रवाई, दो दिन में 17 टिप्पर पकड़े 

गगरेट पुलिस की अवैध माइनिंग पर बड़ी  कार्रवाई, दो दिन में 17 टिप्पर पकड़े 
ऊना/ सुशील पंडित : जिला ऊना में गगरेट पुलिस ने खनन माफिया के खिलाफ वडी कारवाई करते हुए 17 टिप्पर पकड़े हैं बीते 2 दिनों की रात में बिना एम फॉर्म व ओवरलोड टिप्परों पर बड़ी कारवाई करते हुए 4 टिप्पर जब्त करके 4.15 लाख जुर्माना किया । स्थानीय लोगों की शिकायत पर एसपी ऊना ने अवैध तरीके से खनन सामग्री ले जा रहे टिप्परों पर बड़ी कारवाई करते हुए 15 अगस्त की रात 7 टिप्पर पकड़े । वहीं दूसरे दिन की कारवाई में पुलिस ने 10 टिप्पर पकड़े जिन्हें प्रत्येक को 25 हजार रुपए जुर्माना किया गया ।
 जिला में खनन माफिया पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस गगरेट क्षेत्र में दो विशेष नाके लगाएगी जिसका मकसद अवैध खनन रोकना रहेगा । पुलिस अधीक्षक ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने यह बात गगरेट के चोर रास्तों के निरीक्षण के बाद दौलतपुर के विश्राम गृह में पत्रकारों से वार्ता के  दौरान कही ।  अर्जित सेन ठाकुर ने कहा कि गगरेट से अवैध तरीके से खनन सामग्री ले जाने पर अंकुश लगाया जाएगा । उन्होंने बताया कि पंजाब पुलिस के एसएसपी होशियारपुर से एक बैठक की गई है जिसमें एसएसपी होशियारपुर ने वायदा किया है कि वो हिमाचल प्रदेश की इस मुहिम में अपना योगदान देंगे और प्रदेश की सीमाओं पर अपने क्षेत्र में विशेष नाकाबंदी करवाई जाएगी ताकि अवैध खनन पर अंकुश लग पाए ।