राष्ट्रीय संत बाल जी आश्रम में चल रहे विराट धार्मिक सम्मेलन के दौरान निशुल्क उपचार शिविर आयोजित 

राष्ट्रीय संत बाल जी आश्रम में चल रहे विराट धार्मिक सम्मेलन के दौरान निशुल्क उपचार शिविर आयोजित 
ऊना/ सुशील पंडित :राष्ट्रीय संत बाल जी महाराज के सानिध्य में श्री राधा कृष्ण मंदिर परिसर में चल रहे विराट धार्मिक सम्मेलन के दौरान सांसद अनुराग ठाकुर द्वारा शुरू की गई सांसद मोबाइल स्वास्थ्य योजना के तहत निशुल्क उपचार शिविर का आयोजन किया गया। मंगलवार को डॉक्टर मनु प्रज्ञा के नेतृत्व में राधा कृष्ण मंदिर में इस मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय संत बाल जी महाराज ने खुद इस चिकित्सा शिविर का शुभारंभ करते हुए अपना भी चेकअप करवाया।

मेडिकल कैंप के दौरान करीब 129 लोगों की निशुल्क जांच की गई जिनमें से 57 लोगों ने रक्त जांच भी करवाई। इस दौरान करीब 25 मैरिज हड्डियों के रोगों से पीड़ित भी इस मेडिकल कैंप में पहुंचे। केंद्रीय मंत्री और स्थानीय लोकसभा सदस्य अनुराग ठाकुर के दिशा निर्देश पर बाल जी महाराज के आश्रम परिसर में चल रहे विराट धार्मिक सम्मेलन के दौरान विशेष मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया था। इस मौके पर सांसद मोबाइल स्वास्थ्य योजना के कर्मचारियों में फार्मासिस्ट कुसुम लता, लैब टेक्नीशियन दिनेश कुमारी और पायलट नितेश राणा भी मौजूद रहे।