दुनिया में पहली बार गर्भ में बच्चे की ब्रेन सर्जरी

दुनिया में पहली बार गर्भ में बच्चे की ब्रेन सर्जरी

अमेरिका : दुनिया में इंसानों ने साइंस के हर फील्ड में काफी तरक्की की है। चाहे वो मेडिकल साइंस ही क्यों न हो। इसी बीच अमेरिकी डॉक्टरों की एक टीम ने गर्भ के अंदर पल रहे बच्चे की ब्रेन सर्जरी जैसी जटिल ऑपरेशन को अंजाम दिया। डॉक्टरों ने जिस बीमारी का इलाज किया, उसे वीनस ऑफ़ गैलेन मालफॉर्मेशन कहते है। इस केस में दिमाग में नस से संबंधित परेशानी पैदा हो जाती है, जिसकी वजह से बच्चे के तुरंत पैदा होने के बाद हार्ट अटैक से मरने की संभावना होती है। ऐसा इसलिए होता है, जब ब्रेन हार्ट तक खून को ले जाने वाले नस में दिक्कत हो जाती है।

अमेरिका के बोस्टन चिल्ड्रन्स हॉस्पिटल में बच्चे के ब्रेन सर्जरी की गई। समाचार आउटलेट की रिपोर्ट के अनुसार, बच्चे का ऑपरेशन करना बहुत ही जरूरी था, वरना पैदा होते के साथ ही बच्चे का मरना तय था। बोस्टन चिल्ड्रन हॉस्पिटल के रेडियोलॉजिस्ट और वीओजीएम के विशेषज्ञ डॉ. डैरेन ओरबैक ने सीएनएन को बताया कि ब्रेन की गंभीर चोटों की वजह से जन्म के तुरंत बाद हार्ट अटैक आने की संभावना बढ़ जाती है। डॉ. डैरेन ओरबैक ने जानकारी दी कि आमतौर पर बच्चों का इलाज जन्म के बाद किया जाता है। उस समय ब्लड प्रेशर को धीमा करने के लिए छोटे कॉइल डालने के लिए कैथेटर का उपयोग किया जाता है। इस तरह के ऑपरेशन में अक्सर देरी होती है।

बोस्टन चिल्ड्रन हॉस्पिटल के रेडियोलॉजिस्ट और वीओजीएम के विशेषज्ञ डॉ. डैरेन ओरबैक ने बताया कि दिमागी बीमारी के मामले में बच्चे गंभीर न्यूरोलॉजिकल बीमारी से जूझते रहते हैं। वहीं जिस बच्चे का ऑपरेशन किया गया है, ऑपरेशन के पहले अल्ट्रासाउंड करने पर डॉक्टरों ने पाया कि उसके ब्रेन में ब्लड वेसल्स से जुड़ी परेशानी हैं। इस स्थिति वाले कई बच्चे हार्ट अटैक का शिकार हो जाते हैं और इस स्थिति में वे जिंदा नहीं रह पाते हैं। डॉक्टरों ने बताया कि डेनवर का हार्ट परेशानी का सामना कर रहा था, जिसके लिए ऑपरेशन करना जरूरी था।