कृषक उत्पादक आनंचालिक समीक्षा कार्यशाला का हुआ आयोजन

कृषक उत्पादक आनंचालिक समीक्षा  कार्यशाला का हुआ आयोजन

ऊना/सुशील पंडित : राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण बैंक शिमला नाबार्ड द्वारा सोमवार को धर्मशाला के एक निजी होटल  में कृषक उत्पादक आनंचालिक समीक्षा  कार्यशाला का आयोजन  किया गया जिसमें मुख्यातिथि नाबार्ड के मुख्यामहा प्रबंधक डॉक्टर सुधांशु के के मिश्रा व विशेष रूप से पालपुर विश्वविद्यायल के डॉक्टर एस पी दीक्षित ने शिरकत की इस कार्यशला में ऊना, चंबा, कांगड़ा के किसान उत्पादक संगठनों द्वारा की जा रही गतिविधियों व समीक्षा पर बिधिवत रूप  से चर्चा  की कार्यक्रम में मुख्याअतिथि के के मिश्रा ने अपने संबोधन में कृषक उत्पादक संगठनों की आँचलिक समीक्षा कार्यशाला में नर्सरी को बढ़ावा देना,सीड बेक पर काम करना, पशुशाला पर काम करना, घासनी को बढ़ाने की जरूरत, शहद का उत्पादन, मधु मखखी पालन, लोकल उत्पादों पर ध्यान देना, किसानो की आय  को बढ़ावा देने पर विधिवत रूप  से चर्चा  की जिला ऊना नाबार्ड प्रबंधक अरुण कुमार ने एफपीओ को कामयाब होने के टिप्स दिए ।

इसके उपरांत कांगड़ा में उद्यान विभाग  मधुमखी पालन कार्यलय में नाबार्ड द्वारा कृषि विश्वविद्यालय मधुमखी पालको हेतू तीन  साल की परियोजना स्वीकृत की गईं व मधुमखी स्वयं सहायता समूह के करीब 110 पशुपालको को किसान क्रेडिट लोन के तहत करीब 1 करोड़ 24 लाख कें पत्र बाटे गए।
 इस अवसर पर निदेशक  कृषि विश्वविद्यालय एस पी दीक्षित,डॉक्टर सरिता, एल डी एम कुलदीप कौशल, डी जी एम नाबार्ड राकेश  अग्रवाल,डी डी नाबार्ड अरुण खन्ना,डॉक्टर सुरिंन्द्र, डॉक्टर राजेश  शर्मा, नबज्योति यूथ  वेलफेयर सोसाइटी संतोखगढ़  के अध्यक्ष नवीन महेश ,जे एल जी,मधुमखी पालक, किसानो  सहित गणमान्य लोग उपस्तिथ रहे।