दो पक्षों में चली गोलियां, महिला सहित दो की मौत, देखें वीडियो

दो पक्षों में चली गोलियां, महिला सहित दो की मौत, देखें वीडियो

दौसाः राजस्थान के दौसा जिले के पालोदा गांव की सोमवार की सर्द सुबह गोलियों की गूंज से दहल उठी। यहां आपसी रंजिश में दो पक्षों में हुई अंधाधुंध फायरिंग में गोली लगने से एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई। वहीं चार लोग इस वारदात में गंभीर रूप से घायल हो गए। गोली लगने से एक बकरी की भी मौत हो गई है। घटना के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए हैं। गुस्साए ग्रामीणों ने महुआ अस्पताल के बाहर सड़क मार्ग पर जाम लगा दिया है। कुछ लोगों ने पत्थर फेंक कर माहौल खराब करने का भी प्रयास किया लेकिन पुलिस ने हालात पर काबू पा लिया है।

दौसा पुलिस अधीक्षक संजीव नैन ने बताया कि वारदात मंडावर थाना इलाके के पालोदा गांव में हुई। वहां पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में रविवार रात को करीब 11 बजे झगड़ा हो गया। रात को तो जैसे-तैसे मामला निपट गया। लेकिन उसके बाद सोमवार को सुबह के समय फिर दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए। इस दौरान फायरिंग कर दी गई। फायरिंग में अलका जोगी और हीरालाल जोगी के गोली लगने से मौत हो गई। वहीं चार अन्य लोग भी घायल हो गए।

जमीन के विवाद को लेकर है रंजिश

फायरिंग में दो लोगों की मौत होने के बाद आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना के बाद मंडावर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। इसके साथ ही आसपास के थानों की पुलिस को भी मौके पर बुला लिया गया। यह मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा हुआ है। यह रंजिश एक जमीनी विवाद को लेकर है। इसके साथ ही पिछले दिनों सड़क दुर्घटना में हुई एक व्यक्ति की मौत के मामले में भी पीड़ित पक्ष ने हत्या का आरोप लगा रखा है। ऐसे में इन दो मामलों को लेकर दोनों ही पक्षों में गत कई वर्षों से रंजिश चल रही है।

घटना स्थल पर पहुंची छह थानों की पुलिस 

गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया। वहीं पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए करीब 11 लोगों को डिटेन कर लिया है। फायरिंग और उसके बाद सड़क मार्ग जाम होने की सूचना के पर दौसा एसपी संजीव नैन भी मौके के लिए रवाना हो गए। इसके अलावा सलेमपुर, मेहंदीपुर बालाजी, मानपुर, बैजुपाड़ा, सिकंदरा और कोलवा थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई है। दौसा और मानपुर सर्किल के डीएसपी भी मौके पर जमे हुए हैं। वहीं इस मामले को लेकर राजसभा सांसद डॉक्टर किरोडी लाल मीणा व प्रशासन में वार्ता हुई। इस दौरान रसीदपुर चौकी के स्टाफ को सस्पेंड करने की मांग रखी गई, वहीं परिजनों को मुआवजा व आरोपियों की जल्दी गिरफ्तारी की मांग की गई।