आईटीआई ऊना में साक्षात्कार 15 जुलाई को

आईटीआई ऊना में साक्षात्कार 15 जुलाई को

ऊना/सुशील पंडित: आईटीआई ऊना में 15 जुलाई को प्रातः 9 बजे मल्टीनेशनल कम्पनी सुजुकी मोटर गुजरात द्वारा हंसालपुर प्लांट राजस्थान हेतू साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए आईटीआई प्रधानाचार्य रविंद्र सिंह ने बताया कि साक्षात्कार में 10 से 23 वर्ष आयु वर्ग के अभ्याथी भाग ले सकते हैं। इसके अलावा 10वीं कक्षा में कम से कम 50 प्रतिशत तथा आईटीआई में 60 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि इलैक्ट्रिशियन, फिटर, टर्नर, मशीनिस्ट, मोटर मकैनिक, डीजल मकैनिक, टैªक्टर मकैनिक टूल एंड डाई, प्लास्टिक प्रोसैसिंग ओप्रेटर, आॅटो मोबाईल पेंटर जनरल और वेल्डर में उत्तीर्ण अभ्यार्थी साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं।

रविंद्र सिंह ने बताया कि कम्पनी द्वारा पहले लिखित परीक्षा ली जाएगी परीक्षा में सफल अभ्यार्थी का पर्सनल इंटरव्यू लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि चयनित अभ्यार्थी को 14924 रूपये प्रतिमाह वेतन व अन्य सुविधाएं देय होंगी। इसके अलावा उक्त टेªडो में सुजुकी मोटर गुजरात अप्रेंटिशिप के लिए शिक्षणार्थियों का चयन करेगी। उन्होंने कहा कि इच्छुक अभ्यार्थी आधार कार्ड, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, हिमाचली बोनाफाईड, प्रमाण पत्रों की दो-दो प्रतियां व दो पासपोर्ट साईज फोटा के साथ साक्षात्कार में उपस्थित हो सकते हैं।