पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए हर छात्र हर वर्ष लगाए दस पौधे:डॉ तरसेम सिंह

पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए हर छात्र हर वर्ष लगाए दस पौधे:डॉ तरसेम सिंह
ऊना/ सुशील पंडित : उपमण्डल बंगाणा के राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धुन्दला में आज “मेरी माटी मेरा देश” अभियान के अंतर्गत एक दिवसीय विशेष शिविर के दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने पौधारोपण का पुनीत कार्य वालंटियर्स के सहयोग से किया | इस पौधारोपण अभियान में वालंटियर्स ने पौधे हाथ में लेकर एक रैली निकाली एवं धुन्दला गाँव में अलग अलग किस्मों के जिनमें खैर, बहेड़ा , आंवला , द्रेक , सुखचैन सम्मिलित थे , 75 पौधे लगाये | सभी वालंटियर्स ने इन पौधों की देखभाल का जिम्मा लिया एवं और पौधे लगाने का प्रण भी लिया। कार्यक्रम अधिकारी राज पाल कुटलैहड़िया एवं रीटा ने इस मुहीम का नेतृत्व किया ।
राज पाल कुटलैहड़िया ने बताया कि एन.एस.एस. यूनिट की ओर से 26 जुलाई को भी “मेरी माटी मेरा देश” अभियान के अंतर्गत वालंटियर्स ने पांच प्रण देश के प्रति कर्तव्य निर्वहन के लिए थे एवं इस अवसर पर पूर्व सैनिक को सम्मानित किया गया था | वालंटियर्स प्रत्येक गतिविधि में पूर्ण समर्पण के साथ हिस्सा लेते हैं | ये गतिविधियाँ उन्हें निष्ठां से कर्तव्य पथ पर चलने की प्रेरणा देती हैं। इस कार्यक्रम में स्कूल प्रबंधन समिति के प्रधान अशोक कुमार विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।  इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रधानाचार्य राजिन्द्र सिंह चम्बियाल का मार्गदर्शन एवं डा. तरसेम ठाकुर , जितेन्द्र शर्मा, नरेश कुमार , रंजना कुमारी , अवतार सिंह , दीना नाथ , मनोज कलसी, सुनील कुमार, सतीश डोगरा सहित सभी स्टाफ सदस्यों का अतुलनीय सहयोग प्राप्त हुआ।