ऑप्टेक ITI टकारला में रोजगार मेला 9 को 

ऑप्टेक ITI टकारला में रोजगार मेला 9 को 
ऊना/ सुशील पंडित: ऑप्टेक आई टी आई संस्थान टकारला में 9 जनवरी को सुबह 9: 30 बजे रोजगार मेले का आयोजन होगा। यह जानकारी संस्थान के प्रबंध निदेशक सुशील शर्मा ने दी। उन्होने बताया कि मारूति सुजुकी कंपनी गुजरात की ओर से आई टी आई एनसीवीटी से मान्यता प्राप्त विभिन्न व्यवसाय के लिए आईटीआई केंद्र टकारला मोड़ में चयन किया जाना है। इस भर्ती में फिटर, इलेक्ट्रीशियन, बेल्ड, मोटर मैकेनिक, डीजल मैकेनिक, मशीनस्ट, ट्रैक्टर मैकेनिक, पेंटर, टूल एंड डाई आदि के ट्रेनी भाग ले सकते हैं। आयु सीमा 18 से 24 साल के बीच होनी चहिए। उपरोक्त ट्रेड के पासआउट युवा भाग ले सकते हैं। कम्पनी की ओर सिलेक्ट यूबाओ को वेतनमान एफटीसी 21,500 रूपए व अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। उन्होने कहा की युवा इस चयन प्रक्रिया में भाग लेने के लिए स्कूल, आईटीआई के मूल प्रमाण पत्र व 5 फोटो साथ लाने होंगे। उन्होंने कहा कि युवा अधिक जानकारी आप्टेक आईटीआई टकारला मोड़ ऑपोजिट सब्जी मंडी में आकर ले सकते हैं। उन्होंने कहा की संस्थान का मुख्य लक्ष्य आईटीआई पास कर चुके स्टूडेंट्स को रोजगार दिलाने में अहम भूमिका निभाना है।