पत्रकारों पर हमला करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की मांग

पत्रकारों पर हमला करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की मांग

मैहतपुर ट्रक यूनियन वालों ने पत्रकारों पर किया था हमला

ऊना/सुशील पंडित : मैहतपुर ट्रक यूनियन के धरने को कवर करने गए 4 मीडियाकर्मियों पर सोमवार को हमला हो गया था। आरोप यूनियन के 16 सदस्यों पर लगा है। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था जिन्हें मंगलवार को जमानत पर छोड़ दिया गया। इस हमले के विरोध में मंगलवार को पत्रकार संगठनों ने कड़ा रोष व्यक्त किया। डीपीआरओ कार्यालय में बैठक के बाद मीडिया कर्मियों का एक प्रतिनिधि मंडल जिलाध्यक्ष और पुलिस आयुक्त से मिला। पत्रकारों ने बताया कि सोमवार को प्रेस क्लब ऊना के प्रधान सुरेंद्र शर्मा व अन्य चार मीडियाकर्मियों मुनिंद्र अरोड़ा, विशाल शांडिल्य, विशाल स्याल और चंद्रमोहन चौहान पर इंडेन गैस के प्लांट के बाहर धरने पर बैठे ट्रक ऑपरेटरों ने हमला कर दिया था।

प्रेस क्लब महासचिव जतिंद्र कंवर व मुख्य सलाहकार राजेश शर्मा ने बताया कि यह प्रेस की स्वतंत्रता पर प्रहार था। बिना उकसावे के हुआ यह हमला मीडिया की आवाज़ दबाने का कुत्सित प्रयास है। इस घटना में प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा को चोटें आई हैं। जिलाधीश राघव शर्मा और एसपी अर्जित सेन ठाकुर और एएसपी संजीव भाटिया ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा कि ऐसे हमले बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। उन्होंने घटना की जांच के बाद कठोर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
मौके पर गगरेट प्रेस क्लब के अध्यक्ष अजय ठाकुर, हरोली प्रेस क्लब के अध्यक्ष संजीव दत्ता, बंगाणा प्रेस क्लब के अध्यक्ष अनिल ठाकुर, प्रेस क्लब बंगाणा के अध्यक्ष कृष्णपाल शर्मा, कुटलैहड़ समाचार के वरिष्ठ पत्रकार जोगिंद्र देव आर्य, प्रेस क्लब ऊना के संगठन मंत्री राजीव भनोट, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमित शर्मा, सतीश चंदन, उपाध्यक्ष राकेश राणा, हरपाल सिंह, राजन पुरी, मुनिंद्र अरोड़ा, विशाल स्याल, विशाल शांडिल्य, चंद्रमोहन, सुधीर कुमार, राजेश डढवाल, सुरेश बस्सन, आशुतोष डोगरा, विकास कुमार, सोहन लाल, विनोद कुमार, मनोहर लाल, सतविंद्र लठ, लखबीर सिंह, राकेश मल्ली, संदीप खडवाल, शिवम, रंजीत राणा, सुशील पंडित, विवेक बबलू, सुनील जसवाल, शंकुतला देवी, पूर्ण शर्मा, अमन चौधरी, पंकज रणौत, राहुल, अंकुश धीमान, राजीव शर्मा, रिषव मोदगिल, सुरेश कुमार व अन्य पत्रकार उपस्थित रहे।