कस्टम विभाग का Action, एयरपोर्ट पर यात्री से करोड़ों का सोना किया जब्त

कस्टम विभाग का Action, एयरपोर्ट पर यात्री से करोड़ों का सोना किया जब्त

लुधियाना : सोने की स्मगलिंग को रोकने के लिए कस्टम विभाग लुधियाना की ओर से विशेष अभियान चलाया है और इसके लिए कई लोगों को पकड़ा जा रहा है। इसी कड़ी के तहत कस्टम विभाग लुधियाना की ओर से दुबई से चंडीगढ़ आई फ्लाइट में एक व्यक्ति पगड़ी में छिपाकर लाए जा रहे सोने के पाउडर के रुप में लाते हुए पकड़ा गया है।

यह कार्रवाई ग्रीन चैनल से गुजरते समय पकड़ में आने पर की गई। ग्रीन चैनल को पार करते समय विभाग के अधिकारियों को शक हुआ कि पगड़ी कुछ ज्यादा बड़ी और इसके बांधने के तरीके से विभाग मामला संदिग्ध लगा।

जिस पर विभाग के अधिकारियों ने चेकिंग की तो पगड़ी में व्यक्ति की ओर से चार पाउच में सोने को पाउडर के रुप में पैकेट्स में छिपा रखा था। जांच के बाद इस सोने को रिकवर किया गया। जो 2276 ग्राम है और 24 कैरेट शुद्धता में हैं। इसकी कीमत 1 करोड़ 73 लाख रुपए के करीब है। कस्टम नियमों के मुताबिक दुबई से सोना लाने पर प्रतिबंध है।