सड़क हादसे में पार्षद के छोटे भाई की मौत, घर में छाया मातम

सड़क हादसे में पार्षद के छोटे भाई की मौत, घर में छाया मातम

कोंडागांवः सिटी कोतवाली कोण्डागांव अंतर्गत नेशनल हाईवे 30 पर देर रात एक बाइक बीच सड़क में खड़ी ट्रक में जा घुसी। इस हादसे में केशकाल नगर पंचायत के पार्षद भूपेश सिन्हा के छोटे भाई रुपेश सिन्हा की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं बाइक सवार एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे कोण्डागांव के जिला अस्पताल से गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया है। जानकारी अनुसार, नगर पंचायत के केशकाल के पार्षद व भाजपा युवा मोर्चा ब्लॉक अध्यक्ष भूपेश सिन्हा का छोटा भाई रुपेश सिन्हा जगदलपुर में दुकान व्यापारी है।

जगदलपुर में दुकान बंद कर वह उमेश ठाकुर के साथ बाइक से केशकाल लौट रहा था। केशकाल लौटने के दौरान 5 – 6 मई की दरमियानी रात सिटी कोतवाली कोंडागांव अंतर्गत नेशनल हाईवे 30 पर लंजोडा के पास बीच सड़क में खड़ी ट्रक से रुपेश सिन्हा की टक्कर हो गई। इस टक्कर में रुपेश सिन्हा की मौके पर ही मौत हो गई है, वहीं बाइक सवार उमेश ठाकुर को अत्यंत गंभीर हालत में कोण्डागांव के जिला अस्पताल से हायर सेंटर रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि, रुपेश सिन्हा के बड़े भाई का भी 13 अप्रैल 2020 को कोंडागांव और केशकाल के बीच सड़क हादसे में मौत हुआ था, अब छोटे भाई की भी सड़क हादसे में ही मौत हुई है।