पंजाबः कानून की उड़ी धज्जियां, होटल के बाहर हमलावारों ने चलाई गोलियां, CCTV आई सामने 

पंजाबः कानून की उड़ी धज्जियां, होटल के बाहर हमलावारों ने चलाई गोलियां, CCTV आई सामने 

अमृतसरः पंजाब में गणतंत्र दिवस को लेकर एक और तैयारियां मुकम्मल की जा चुकी है। ऐसे में पंजाब भर में पुलिस फोर्स तैनात की गई है। लेकिन वहीं दूसरी ओर अमृतसर में लेक मंडी इलाके स्थित होटल के बाहर हमलावारों द्वारा कानून की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है। वहीं इस घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। ऐसे में देखा जा सकता है कि हमलावारों के मन में कानून का कोई खौफ नहीं है। घटना देर रात की है। जहां होटल के बाहर हमलावारों द्वारा गुंडागर्दी की गई।

इस दौरान होटल मालिक का आरोप है कि हमलावारों द्वारा गोलियां भी चलाई गई है। इस संबंध में होटल में काम करने वाले कर्मियों ने बताया कि 20 से 25 नौजवान होटल के बाहर आए और उन्होंने गाली गालौच करना शुरू कर दिया। उन्होंने बताया कि हमलावारों द्वारा गुंडागर्दी करते हुए गोलियां भी चलाई गई। जिसके बाद उन्होंने घटना की सूचना मालिक को दी। घटना की सूचना मिलते ही होटल मालिक ने पुलिस को मामले को लेकर अवगत करवाया और वह पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। इस दौरान होटल मालिक ने पुलिस प्रशासन से इंसाफ की गुहार लगाई है।

वहीं इस मामले में बी डिवीजन थाने के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि लेक मंडी इलाके के होटल में कुछ युवकों द्वारा गुंडागर्दी करने का मामला सामने आया है। उन्होंने कहाकि मामले की गहनता से जांच कर रही है। पुलिस अधिकारी का कहना है कि किसी भी तरह की गोली चलने की सूचना पुलिस को नहीं दी गई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि कार पार्किंग को लेकर विवाद हुआ था। फिलहाल सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि होटल मालिक के बयान दर्ज कर लिए गए है।