दुर्गा माता मंदिर बददी में किया हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ 

दुर्गा माता मंदिर बददी में किया हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ 

बददी/ सचिन बैंसल :  धार्मिक संस्थान , पर्यावरण संरक्षण गतिविधियां के जिला नालागढ़ संयोजक पंकज गुप्ता तथा उनकी टीम द्वारा दुर्गा माता मन्दिर फेस 3 बददी में श्री हनुमान चालीसा का सामुहिक पाठ किया गया । उन्होंने अपने गरिमापूर्ण सम्बोधन में श्रद्धालुओं को पर्यावरण के महत्व वाले विस्तृत जानकारी दी । उन्होंने जहां प्लास्टिक के उपयोग को जीवन के लिए खतरा बताया और पौधारोपण की आवश्यकता पर बल दिया । उन्होंने कहा कि मन्दिर में श्रद्धा रखने वाले श्रधालु पर्यावरण को शुद्ध रखने में और समाज को दिशा देने में महत्वपूर्ण रोल अदा कर सकते हैं। न तो मंदिर में कोई ऐसा सामान लाएं जिमसें प्लास्टिक हो और न ही मंदिर की कोई ऐसी सामग्री प्लास्टिक में पैक हो जो कि वितरित की जानी हो। प्लास्टिक प्रदूषण की समस्या दिन-प्रतिदिन बढ़ते ही जा रही है।

शोधों से पता चला है कि पिछले दो दशको में प्लास्टिक का उपयोग काफी तेजी से बढ़ा है। प्लास्टिक इस्तेमाल करने में काफी आसान और किफायती भी होता है यही वजह है कि लोगो के बीच प्लास्टिक से बने उत्पाद इतने लोकप्रिय है। पंकज गुप्ता ने कहा कि जितना ज्यादा प्लास्टिक इस्तेमाल होता है, इससे उतना ज्यादे कचरा भी इकठ्ठा होता है, जिससे प्लास्टिक प्रदूषण जैसी खतरनाक समस्या उत्पन्न हो जाती है। यह जनजीवन पर संकट बढ़ाने के साथ ही कई तरह के बीमारीयो को भी जन्म देता है।  चाहे जितना भी प्रयास कर ले परन्तु प्लास्टिक उत्पादो के उपयोग को पूर्ण रुप से बंद नही कर सकते पर हम चाहे तो निश्चित रुप से इसके उपयोग को कम जरुर कर सकते है। प्लास्टिक से बने कई उत्पाद जैसे कि प्लास्टिक बैग, डिब्बे, ग्लास, बोतल, आदि की जगह हम आसनी से पर्यावरण के अनुकूल अन्य उत्पादो जैसे कि कपड़े, पेपर बैग, स्टील से बने बर्तनो और अन्य चीजो का उपयोग कर सकते है।

प्लास्टिक प्रदूषण को नियंत्रित करना मात्र सरकार की जिम्मेदारी नही है और वास्तव में अकेले सरकार इस विषय में कुछ कर भी नही सकती है। एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते यह हमारा कर्तव्य है कि प्लास्टिक प्रदूषण को कम करने में हम भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दे। समाज द्वारा द्वारा प्लास्टिक के बढ़ते उपयोग को रोककर ही इस भयावह समस्या पर काबू पाया जा सकता है। हममे से हर एक व्यक्ति को इस समस्या के निवारण के लिये आगे आना होगा। और इसे रोकने में अपना बहूमुल्य योगदान देना होगा। पंकज गुप्ता व हरिओम योगा सोसाईटी के चेयरमैन डा. श्रीकांत शर्मा ने मन्दिर के  पुजारी से आग्रह किया कि समाज को तैयार करें कि वे कम से कम  हर मंगलवार को श्री हनुमान चालीसा का सामुहिक पाठ मन्दिर में अवश्य करें ।