बद्दी में खुला मेडिक्योर पैथ लैब का सेंटर, देखें वीडियो

बद्दी में खुला मेडिक्योर पैथ लैब का सेंटर, देखें वीडियो
मरीजों को नहीं जाना पड़ेगा चंडीगढ़ 
उच्च तकनीकी  मशीनों द्वारा किए जाएंगे टेस्ट- डॉ कुलवंत
बददी/सचिन बैंसल: बद्दी के हाउसिंग बोर्ड फेस 1 के चौक पर मेडिक्योर पैथ लैब डायग्नोस्टिक सेंटर का विधिवत शुभारंभ हुआ है । विधिवत पूजा अर्चना करने के बाद हवन डाला गया और उसके बाद लैब का शुभारंभ किया गया। डायग्नोस्टिक सेंटर का शुभारंभ डॉक्टर कुलवंत ने किया।
डॉ कुलवंत ने बताया कि उनके मेडिक्योर लैब के भारतवर्ष में लगभग 100 से ज्यादा सेंटर है। उसका एक सेंटर आज बद्दी में खोला गया है ।उन्होंने कहा कि बद्दी में अभी तक इस प्रकार की लैब कोई भी नहीं है और हम यहां पर सभी प्रकार के टेस्ट करेंगे। जिसकी रिपोर्ट 2 से 4 घंटे में उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने कहा लैब के शुभारंभ को लेकर सभी लोगो के लिए रविवार तक शुगर व कोलेस्ट्रोल का टेस्ट फ्री  है ।कोई भी व्यक्ति आकर बिना पैसे दिए यह दो टेस्ट करवा सकता है। उन्होंने बताया कि इस लैब में हर रविवार को शुगर व कोलेस्ट्रोल का टेस्ट फ्री किया जाएगा ।इस मौके पर मार्किटिंग हेड दलीप, नरेंद्र, अजय, अनीश, सतीश,हरदीप, पार्वती, अंजली, शिवानी, सुखचैन, एकता, परमिंदर, राजेन्द्र, पंकज, डॉ अजय, राजेन्द्र भल्ला व राहुल बैंसल मौजूद रहे।