पंचायत उपप्रधान की शिकायत पर महिला सहित चार लोगों पर मामला दर्ज

पंचायत उपप्रधान की शिकायत पर महिला सहित चार लोगों पर मामला दर्ज

ऊना/सुशील पंडित : पुलिस थाना अम्व के अंतर्गत आती रिपोह मिसरां पंचायत उपप्रधान की शिकायत पर एक महिला सहित चार लोगों पर गाली गलौज करने व जान से मारने की धमकियां देने के आरोप में केस दर्ज किया है। मामला आरोपितों द्वारा किसी विधवा महिला की मलकियती भूमि पर जबरदस्ती निर्माण कार्य किए जाने को लेकर हुआ है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रिपोह मिसरां पंचायत के उपप्रधान होशियार सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि गत 22 अप्रैल, को नीलम कुमार पत्नी स्वर्गीय शिवगिर ने उसे शिकायत दी थी कि गांव के कुछ लोग उसकी मलकियत भूमि पर जबरदस्ती एक कमरे का निर्माण करना शुरू कर दिया है। आरोप है कि जब वह मौका देखने गया तो आरोपित लोग वहां पर मजदूरों के साथ निर्माण कार्य में लगे हुए थे।

उपप्रधान ने जब आरोपित को जबरदस्ती किसी की भूमि पर निर्माणकार्य न करने के लिए कहा तो वे लोग आगबबूला हो गए और उसके साथ गाली गलौज व उसे जान से मारने की धमकियां देने लगे। पुलिस को दी शिकायत में उपप्रधान ने कहा कि पंचायत प्रतिनिधि होने के नाते कई बार उन्हें लड़ाई झगड़ों के मामले को सुलझाने के लिए मौके पर जाना पड़ता है। ऐसे में अगर उनके साथ इस तरह से बर्ताव किया जाता है तो वह ऐसे की भी मामले में भी मामले में फैसला करने नहीं जा सकते। उपप्रधान ने आरोपितों से जान का खतरे का अंदेशा जताते हुए कहा कि वह किसी भी अनहोनी घटना को अंजाम दे सकते हैं। ऐसे में आरोपितों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जाए। वहीं, पुलिस थाना प्रभारी अम्व आशीष पठानिया ने कहा कि पुलिस ने उक्त मामले को लेकर उपप्रधान की शिकायत मिली है। पुलिस ने इस मामले में नामजद किए गए लोगों के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।