फोक मीडिया दलों ने छपरोह, सारड़ा, समूरकलां व लमलैहड़ी में किया सरकारी योजनाओं बारे जागरूक

फोक मीडिया दलों ने छपरोह, सारड़ा, समूरकलां व लमलैहड़ी में किया सरकारी योजनाओं बारे जागरूक

ऊना/सुशील पंडित: सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा चलाए जा रहे विशेष प्रचार अभियान के तहत पूर्वी कलामंच जलग्रां के कलाकारों ने विकास खंड अंब की ग्राम पंचायत छपरोह व सारड़ा तथा आरके कलामंच चिंतपूर्णी के कलाकारों ने विकास खंड ऊना की ग्राम पंचायत समूरकलां व लमलैहड़ी में प्रदेश सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी नीतियों व योजनाओं का गीत संगीत व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्रचार कर लोगों को जागरूक किया।
इस मौके पर कलाकारों ने बताया कि मुख्यमंत्री एक बीघा योजना के तहत एक महिला या उसके परिवार को बैकयार्ड किचन गार्डन तैयार करने के लिए 40 हज़ार रूपये का अनुदान प्रदान किया जा रहा है। 

फोक मीडिया दलों ने बताया कि मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना के तहत जंगली जानवरों व आवरा पशुओं से फसलों की सुरक्षा के लिए किसानों को व्यक्तिगत सोलर बाड़बंदी पर 80 प्रतिशत व किसान समूह आधारित सोलर बाड़बंदी पर 85 प्रतिशत सब्सिडी और कांटेदार व चेन लिंक बाड़बंदी पर 50 प्रतिशत व कम्पोजिट बाड़बंदी पर 70 प्रतिशत सब्सिडी प्रदान की जा रही है।

इसके अलावा कलाकारों ने लोगों को नशों से दूर रहने तथा नशों के दुष्प्रभावों के संबंध में भी जागरूक किया। उन्होंने बताया कि नशा समाज को खोखला करने का काम कर रहा है। नेश का समूल नाश करके ही देश और समाज की तरक्की संभव है। नशे की लत को पूरा करने के लिए बहुत से नौजवान अपराधों का रास्ता चुनते हैं। इसलिए नशे से समाज को बचाना होगा। इसमें नशा मुक्ति के क्षेत्र में कार्य कर रही संस्थाओं के अलावा समाज के हर वर्ग नशे के दुष्प्रभावों से अवगत होगा तो यह समस्या हम दूर कर सकते हैं। उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहकर समाज व देशहित मंे कार्य करने की अपील की।
इस अवसर पर प्रधान शशि कालिया, ज्ञान चंद, शीला देवी, कविता देवी, उप प्रधान मदन लाल, वार्ड सदस्य नवीन शर्मा, ऊषा, पुनीत कालिया, रजनी सहित अन्य पंचायत प्रतिनिधि व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।