रसोई गैस की कीमतें कम कर केंद्र की मोदी सरकार ने हर ग्रहणी को तोहफा दिया: भाजपा महिला मोर्चा 

रसोई गैस की कीमतें कम कर केंद्र की मोदी सरकार ने हर ग्रहणी को तोहफा दिया: भाजपा महिला मोर्चा 
ऊना/सुशील पंडित: रसोई गैस की कीमतें कम कर केंद्र की मोदी सरकार ने हर ग्रहणी को तोहफा दिया है ,वहीं हिमाचल की सुख सरकार ने बहनों को दुखी कर दिया है ।यह बात भाजपा महिला मोर्चा की  पूर्व अध्यक्ष प्रमिला ठाकुर, सुषमा ठाकुर, नरेश भुल्लर, ममता शर्मा, रजनी मनकोटिया, रीना वासुदेवा, अनु ठाकुर, नेहा ठाकुर, कंचन रायजादा,आशा रानी, सुखविंदर कौर ,मोनिका कपिल, त्रिशला देवी,पुष्पा देवी ,उर्मिला चौधरी ने संयुक्त रूप से जारी बयान में कहीं। उन्होंने कहा कि एक तरफ केंद्र की सरकार है जो लगातार जहां देश के गौरव को बढ़ा रही है और नीतियां बनाकर हर वर्ग को लाभ देने का प्रयास हो रहा है, महंगाई कम करने का प्रयास हो रहा है, रसोई गैस के सिलेंडर में ₹200 का लाभ दिया गया, उज्ज्वला योजन योजना के तहत महिलाओं को अब कुल ₹400 का लाभ मिलेगा, 75 लाख नए उज्ज्वला योजना के कनेक्शन मिलेंगे, यह एक अपने आप में बड़ी घोषणा है ,जिसे हर घर को लाभ मिलेगा, इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार है। महिला नेत्रियों ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खु के नेतृत्व में सुख की सरकार नहीं बल्कि दुख का कारण बनती जा रही है।
यह सरकार ना तो 300 यूनिट बिजली के फ्री दे पा रही है, ना गोबर खरीद पा रही है,  दूध के रेट बड़े, ना ₹1500 महिलाओं को मिल रहे हैं ।उन्होंने कहा कि इस सरकार ने लगातार महंगाई बढ़ने का काम किया है ।डीजल के रेट बढ़ाये,  पेट्रोल के रेट बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि अब तो हर महिला पूछ रही है सुक्खु भाई यह दुख की सरकार है वायदे कब पूरे होंगे।