तीर्थयात्रियों से भरी बस हुई हादसे का शिकार, 9 की मौत, 31 घायल

तीर्थयात्रियों से भरी बस हुई हादसे का शिकार, 9 की मौत, 31 घायल

नई दिल्ली : ईरान के दक्षिणी हिस्से में स्थित नासिरिया शहर में तीर्थयात्रियों से भरी एक बस की टक्कर ट्रक से हो गई। इस हादसे में कुल 9 लोगों की मौत हो गई और कई बुरी तरह से घायल हो गए। रॉयटर्स के रिपोर्ट के मुताबिक तीर्थयात्रियों से भरी बस पवित्र शिया मुस्लिम शहर कर्बला की ओर जा रही थी। सूत्रों के हवाले से जानकारी दी कि बस और ट्रक के बीच में हुई टक्कर में लगभग 31 लोग घायल हो चुके हैं, जिनमें से 5 की स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई है। ईरान में जिस पवित्र स्थान पर जाते वक्त बस हादसे का शिकार हुई वो शहर कर्बला थी।

रिपोर्ट के मुताबिक कर्बला शहर शिया मुस्लिम के लिए सबसे पवित्र जगह मानी जाती है। ये शहर बगदाद से 88 किलोमीटर दूर स्थित है। मक्का के बाद कर्बला इस्लाम धर्म के लिए सबसे पवित्र जगह है। कर्बला में 680 ईस्वी के दौरान शिया और सुन्नी के बीच लड़ाई हुई थी, जिसे कर्बला की लड़ाई भी कहा जाता है। इस जगह पर इमाम हुसैन का मजार है, जो शिया मुस्लिमों के लिए पवित्र धर्मस्थल माना जाता है।