बच्चों को बड़ी राहत: अब 33 नहीं इतने नंबर लाना होगा लाजमी 

बच्चों को बड़ी राहत: अब 33 नहीं इतने नंबर लाना होगा लाजमी 

बिहार: परीक्षाओं के बाद लाखों स्टूडेंट्स 12वीं के रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. दूसरे बोर्ड के नियमों के मुताबिक किसी भी विषय में पास होने के लिए छात्रों को 100 में से न्यूनतम 33 फीसदी अंक यानी कि 33 अंक हासिल करने होते हैं. पर आपको बतादें बिहार बोर्ड के पासिंग क्राइटेरिया के बारे में 

 बिहार बोर्ड में कुछ विषयों के लिए पासिंग मार्क्स 33 नहीं बल्क‍ि 30 नंबर है. नियम के मुताबिक बिहार स्कूल शिक्षा बोर्ड, BSEB 12वीं की परीक्षा में साइंस स्ट्रीम में तीन विषयों के लिए पासिंग मार्क्स 30 अंक है. ये तीन विषय हैं- बिहार बोर्ड 12वीं साइंस में इंग्लिश हिंदी एवं मैथ (जो कि एक एडिशनल विषय है) के लिए न्यूनतम पासिंग मार्क्स 30 नंबर हैं. वहीं फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी में 100 में से 33 नंबर पास होने के लिए लाने होंगे.