बड़ी खबर: 74 IAS अफसर के हुए तबादले

बड़ी खबर: 74 IAS अफसर के हुए तबादले

जयपुर: राजस्थान में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां शुरू हो गई है। उससे पहले प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी में बड़ा फेरबदल किया गया है। प्रदेश में 74 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। कार्मिक विभाग की ओर से तबादला आदेश जारी किए गए हैं। कार्मिक विभाग की ओर से दो सूची जारी की गई है। पहली सूची में 15 नए जिलों में विशेषाधिकारी नियुक्त किए गए हैं। दूसरी सूची में 59 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। दूसरी सूची में 6 जिलों के कलक्टर बदले गए है। जिसमें आलोक रंजन को जिला कलेक्टर झालावाड़, पुखराज सेन को जिला कलेक्टर अलवर, अरुण कुमार पुरोहित को जिला कलेक्टर बाड़मेर, डॉ भारतीय दीक्षित को जिला कलेक्टर अजमेर, डॉ खुशाल यादव को जिला कलेक्टर झुंझुनू, डॉ लोक बंधु को जिला कलेक्टर भरतपुर के पद पर लगाया गया है।

पहली सूची में 15 विशेषाधिकारी की ट्रांसफर

कार्मिक विभाग की ओर से जारी की गई पहली सूची में आईएएस राजेंद्र विजय को विशेषाधिकारी बालोतरा, हरजी लाल अटल को सांचौर, नम्रता वृष्णि को कुचामन डीडवाना, खजान सिंह को केकड़ी, शुभम चौधरी को कोटपूतली बहरोड, पूजा कुमारी पार्थ को नीमकाथाना, अंजलि राजोरिया को गंगापुर सिटी, सीताराम जाट को अनूपगढ़, शरद मेहरा को डीग, डॉ ओम प्रकाश बैरवा को खैरथल, जसमीत सिंह संधू को फलोदी, प्रताप सिंह को सलूंबर, डॉ मंजू को शाहपुरा, रोहिताश सिंह तोमर को ब्यावर, अर्तिका शुक्ला को दूदू में विशेषाधिकारी के पद पर नियुक्त किया गया है।

दूसरी तबादला सूची में 59 अधिकारियों के हुए ट्रांसफर

दूसरी तबादला सूची में 59 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। जिसमें आईएएस वीनू गुप्ता को अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग एवं वाणिज्य, डॉ सुबोध अग्रवाल को अतिरिक्त मुख्य सचिव, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं जल संसाधन विभाग, शुभ्रा सिंह को अतिरिक्त मुख्य सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, कुंजी लाल मीणा को महानिदेशक इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान जयपुर, आलोक गुप्ता को प्रमुख सचिव राज्यपाल, दिनेश कुमार को प्रमुख शासन सचिव, सामान्य प्रशासन मंत्रिमंडल, सुबीर कुमार को प्रमुख शासन सचिव, प्रशासनिक सुधार एवं समवन्य, नवीन जैन को शासन सचिव, स्कूल शिक्षा एवं भाषा एवं पुस्तकालय विभाग एवं पंचायती राज प्रारंभिक शिक्षा विभाग, डॉ पृथ्वीराज को शासन सचिव कृषि एवं उद्यानिकी विभाग, भानु प्रकाश के एटूरू को शासन सचिव, आयुर्वेद एवं भारतीय चिकित्सा पद्धति विभाग एवं जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग, रवि जैन को शासन सचिव एवं आयुक्त, पंचायती राज, जयपुर, डॉ जोगाराम को आयुक्त जयपुर विकास प्राधिकरण, भंवरलाल मेहरा को रजिस्ट्रार, सरदार पटेल विश्वविद्यालय पुलिस सुरक्षा एवं आपराधिक न्याय जोधपुर, जितेंद्र कुमार उपाध्याय को शासन सचिव, महिला एवं बाल विकास विभाग एवं पंचायती राज महिला एवं बाल विकास बाल विकास विभाग जयपुर, सुधीर कुमार शर्मा को प्रबंध निदेशक, राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास एवं विनियोजन निगम रिको एवं पदेन आयुक्त दिल्ली—मुंबई औद्योगिक कॉरिडोर जयपुर, डॉ प्रतिभा सिंह को संभागीय आयुक्त कोटा, चौथी राम मीणा को संभागीय आयुक्त अजमेर, महेश चंद्र शर्मा को शासन सचिव स्वास्थ्य शासन विभाग एवं परियोजना निदेशक जयपुर, चित्रा गुप्ता को विशिष्ट शासन सचिव स्कूल शिक्षा विभाग एवं पंचायती राज विभाग प्रारंभिक शिक्षा जयपुर, घनेंद्र भान चतुर्वेदी को भू प्रबंध आयुक्त एवं पदेन निदेशक बंदोबस्त, करण सिंह को सचिव, राज्य निर्वाचन आयोग जयपुर, विश्राम मीणा को निदेशक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, डॉ जितेंद्र सोनी को मिशन निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, विश्व मोहन शर्मा को विशिष्ट शासन सचिव, गृह विभाग, लक्ष्मण सिंह कुड़ी को आयुक्त, उद्यानिकी, नलिनी कठोतिया को सचिव, जयपुर विकास प्राधिकरण, राजेंद्र सिंह शेखावत को अतिरिक्त महानिदेशक, एचसीएम रीपा, मेघराज सिंह रतनू को पंजीयक, सहकारिता विभाग जयपुर, अनुप्रेरणा सिंह कुंतल को विशिष्ट शासन सचिव, प्रशासन सुधार एवं समवन्य जयपुर, शक्ति सिंह राठौड़ को विशिष्ट शासन सचिव, देवस्थान विभाग जयपुर, नकाते शिवप्रसाद मदन को आयुक्त, चिकित्सा शिक्षा विभाग, हरिमोहन मीणा को निदेशक, पब्लिक सर्विसेज एवं पदेन सहयोग शासन सचिव, प्रेमसुख विश्नोई को निदेशक, मत्स्य विभाग, टीकम चंद बोहरा को सचिव, राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर, अंशदीप को महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक अजमेर, अजय सिंह राठौड़ को निदेशक स्वच्छ भारत मिशन जयपुर, महावीर प्रसाद मीणा को प्रबंध निदेशक, राजस्थान राज्य भंडारण निगम जयपुर, डॉ घनश्याम को आयुक्त श्रम विभाग जयपुर, सुश्री श्वेता चौहान को मुख्य कार्यकारी अधिकारी भिवाड़ी, अक्षय गोदारा को आयुक्त नगर निगम जयपुर हेरिटेज, डॉ सौम्या झा को मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं मुख्य परिचालन प्रबंधक राजस्थान ग्रामीण आजीविका परिषद जयपुर, अर्पणा गुप्ता को मुख्य कार्यकारी अधिकारी उदयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड उदयपुर, उत्साह चौधरी को संयुक्त शासन सचिव, गृह विभाग जयपुर, मयंक मनीष को आयुक्त टी ए डी उदयपुर, कनिष्क कटारिया को मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अलवर, राहुल जैन को मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजसमंद, सुश्री सलोनी खेमका को मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद उदयपुर, ऋषभ मंडल को मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद करौली, गिरधर को आयुक्त, अजमेर विकास प्राधिकरण, सुश्री धिगने स्नेहल नाना को मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद चित्तौड़गढ़, ललित गोयल को मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर, सिद्धार्थ पालानीचामी को उपखंड अधिकारी माउंट आबू, प्रतिभा वर्मा को उपखंड अधिकारी गिर्वा उदयपुर के पद पर तबादला किया गया है।