IPS दीपक रतन का हुआ निधन

IPS दीपक रतन का हुआ निधन

नई दिल्ली: 1997 बैच के आईपीएस अधिकारी दीपक रतन का असामयिक निधन हो गया है। आईपीएस दीपक रतन पुलिस महानिरीक्षक केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के पद पर तैनात थे। उनकी पत्नी कामिनी रतन आईएएस अफसर हैं और इस समय केंद्र सरकार में तैनात हैं। मिल रही जानकारी के मुताबिक, आईपीएस अधिकारी दीपक रतन का हार्ट अटैक से निधन हुआ है। उनके निधन से पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गयी है।

दीपक रतन 1997 बैच के आईपीएस अफसर हैं और मूल रूप से भोपाल मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं। लंबे समय तक उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बतौर कप्तान तैनात रहे हैं। अलीगढ़ रेंज में आईजी के पद पर तैनाती के बाद वो केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) में आये थे। शासन ने अलीगढ़ रेंज (मंडल पुलिस मुख्यालय) पर एक बार फिर आईजी की तैनाती कर दी थी। जब यहां तैनात डीआईजी डॉ. प्रीतिंदर सिंह को कानपुर नगर का डीआईजी/एसएसपी बनाकर भेजा गया था।

उनके स्थान पर यातायात निदेशालय में तैनात आईजी दीपक रतन को नया आईजी बनाकर भेजा था। प्रदेश के तेज तर्राज आईपीएस में शामिल डीआईजी डॉ. प्रीतिंदर सिंह लंबे समय से यहां तैनात थे। उनके कार्यकाल में पुलिस कई बड़ी चुनौतियों से जूझी और उनके निर्देशन में सभी मौकों पर सफल होकर निकली। चाहे वह 15 दिसंबर की रात एएमयू में हुआ बवाल हो या उसके बाद सीएए-एनआरसी विवाद, जिसमें वह खुद जख्मी तक हुए।