बड़ा झटकाः PGI में डबल हुआ प्राइवेट और वीआईपी रूम का किराया  

बड़ा झटकाः PGI में डबल हुआ प्राइवेट और वीआईपी रूम का किराया  
बड़ा झटकाः PGI में डबल हुआ प्राइवेट और वीआईपी रूम का किराया  

चंडीगढ़ : पीजीआई ने प्राइवेट रूम और वीआईपी रूम का किराया बढ़ा दिया है। पीजीआई का प्राइवेट रूम अब प्रशासन के सिटको के होटल के लग्जरी रूम से भी महंगा हो गया है। पीजीआई का प्राइवेट रूम का किराया 1900 रुपए की बजाए अब 3500 रुपये हो गया है, इसमें डाइट चार्ज और लैब चार्जेज शामिल हैं। जबकि सिटको के होटल पार्क व्यू के एक लग्जरी रूम की अगर बात करें तो यहां का किराया एक दिन का 2,256 रुपये हैं। अगर पार्क व्यू होटल में कोई डीलक्स रुम लेता है तो उसका किराया 2,444 रुपये है, इसमें कस्टमर को ब्रेकफास्ट भी उपलब्ध है।

पीजीआई में पहले प्राइवेट रूम 1900 रुपये का था। 84 फीसद तक बढ़ाया प्राइवेट रूम का किराया पीजीआई ने वर्ष 2013 में आखिरी बार प्राइवेट और वीआईपी रूम का किराया बढ़ाया था। अब पीजीआई प्रशासन की ओर से इन कमरों के किराए में 84 से 85 फीसद तक का इजाफा किया है। पीजीआई में वीआईपी रूम का किराया 3400 रुपए की बजाए अब 6500 रुपये का हो गया है। इसमें डाइट चार्ज और लैब चार्जेज शामिल हैं।

पीजीआई के डिप्टी डायरेक्टर कुमार गौरव धवन ने बताया वर्ष 2013 में प्राइवेट रूम 950 रुपये का था, जो बढ़ाकर 1900 रुपये किया था, अब यह रूम 3500 रुपये का हो गया है। 2013 में वीआईपी रूम 1500 रुपये का था, उसे बढ़ाकर तीन हजार रुपये किया गया था, अब यह बढ़कर 6500 रुपये हो गया है। पीजीआई में प्राइवेट रूम लेते समय पहले मरीजों को सिक्योरिटी अमाउंट आठ हजार रुपये देने पड़ते थे, अब मरीजों को 25 हजार रुपये देने पड़ेंगे।