पार्टी को बड़ा झटकाः प्रदेश अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा

पार्टी को बड़ा झटकाः प्रदेश अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा

पटनाः लोकसभा चुनावों से पहले नेताओं के इस्तीफे का दौर लगातार जारी है। वहीं आज आरजेडी को बड़ा झटका देते हुए प्रदेश अध्यक्ष वृषिण पटेल ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह को पत्र लिखकर कहा कि मैंने महसूस किया है कि राष्ट्रीय जनता दल को समर्पित कार्यकर्ताओं की आवश्कता नहीं है। बहुत दुखी मन से पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूं। इससे पहले पूर्व राज्यसभा सांसद अशफाक करीम ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। अशफाक करीम आज जेडीयू में शामिल होंगे।

चुनाव आयोग ने बिहार की लोक गायिका मैथिली ठाकुर को बिहार स्टेट आइकन बनाया है। मैथिली ठाकुर ने पटना एयरपोर्ट पर बयान देते हुए कहा है कि फेज वन के तहत 4 जिलों में घूमे हैं। औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई में घूम-घूम कर हर इंसान को वोट देने के लिए जागरूक किया। इसके बाद यूथ वोटर को लेकर कहा मैं खुद पहली बार वोट देने जाऊंगी तो काफी उत्सुकता है। आरजेडी का परिवर्तन पत्र जारी होने के बाद सियासत तेज है।

वहीं, इसको लेकर पटना एयरपोर्ट पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि नकारात्मक बयान लोग दे रहे हैं, हम लोग आशावादी लोग हैं, पॉजिटिव हैं। जो कहते हैं, वह करके दिखाते हैं हम। तेजस्वी यादव ने कहा कि उनको मालूम होना चाहिए, जब हमारे साथ थे तो हमको धन्यवाद देते थे कि इतना नौकरी आप दे दिए क्यों नहीं। मिलकर देश के नौजवानों को एक करोड़ रोजगार दें, देश की जनता और बिहार की जनता हम लोगों को आशीर्वाद देगी। यह पूरा विश्वास है। वहीं, मंत्री विजय चौधरी के बयान को लेकर तेजस्वी ने कहा कि वो पीएम मोदी की बुराई कर रहे हैं। 20 करोड़ 10 साल में समझते नहीं है आप लोग।