CBI की बड़ी कार्रवाईः गिरफ्तार एएसआई और हेड कॉन्स्टेबल को किया सस्पेंड

CBI की बड़ी कार्रवाईः गिरफ्तार एएसआई और हेड कॉन्स्टेबल को किया सस्पेंड

चंडीगढ़ः सीबीआई द्वारा रिश्वत मामले में गिरफ्तार चंडीगढ़ पुलिस के एएसआई वीरेंद्र कुमार और हेड कॉन्स्टेबल रणदीप सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है। चंडीगढ़ पुलिस ने इनके सस्पेंशन आर्डर भी जारी कर दिए हैं। आदेश में जानकारी दी गई कि, दोनों के खिलाफ विभागीय जांच और कार्रवाई की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है और दोनों को पुलिस लाइन ट्रांसफर कर दिया गया है। रिश्वत केस के आरोपी एएसआई वीरेंद्र कुमार और हेड कॉन्स्टेबल रणदीप सिंह को सीबीआई ने 21 मार्च की रात को गिरफ्तार किया था।

इसके बाद 22 मार्च को सीबीआई ने दोनों को कोर्ट में पेश कर दो दिन की रिमांड हासिल की। हालांकि, सीबीआई ने कोर्ट से 4 दिन रिमांड देने की गुजारिश की थी लेकिन कोर्ट ने दो दिन की रिमांड दी। बता दें कि, वीरेंद्र कुमार की वर्तमान में सेक्टर 24 पुलिस चौकी में ड्यूटी थी। जबकि हेड कॉन्स्टेबल रणदीप सिंह थाना 11 में तैनात था। इससे पहले रणदीप सेक्टर 24 पुलिस चौकी में तैनात रह चुका है।