बघेरी बाबा बालक नाथ मंदिर में चल रही भागवत कथा हुई संपन्न

बघेरी बाबा बालक नाथ मंदिर में चल रही भागवत कथा हुई संपन्न

विशाल भंडारे का किया गया आयोजन

नालागढ़/सचिन बैंसल : बघेरी बाबा बालक नाथ मंदिर पर पिछले 7 दिन से चल रही श्रीमद्भागवत कथा विधिवत संपन्न हुई। कथा के अंतिम दिन हवन किया गया और उसके बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया ।कथा वाचक जगमोहन दत्त शास्त्री ने कथा के अंतिम दिन श्री कृष्ण और सुदामा की दोस्ती का वर्णन किया। उन्होंने कहा कि सुदामा अत्यंत गरीब होने के बाद भी श्रीकृष्ण ने उसे अपने सिहासन पर बिठाया और उसके चरण अपने आंसुओं से धुलाये। उन्होंने कहा कि इनकी दोस्ती से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए और अपने दोस्त को मुसीबत में कभी भी अकेले नहीं छोड़ना चाहिए ।
मंदिर के भगत लेख राम ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मंदिर पर भागवत कथा का आयोजन किया गया जो कि आज विधिवत रूप से संपन्न हुई। उन्होंने कहा इस मौके पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें कथा सुनने आए आसपास के गांवों के सैकड़ों लोगों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।इस मौके पर राजकुमार , बलबीर चंद, अमृतलाल, प्रकाश चौधरी, नरेश चौधरी, सोना मोहित बड़याल, लककी, यशपाल,तल्लु,बिल्ला, पवन कुमार, गुरचरण ,जयवंश बड़याल,  अरुण बडयाल ,मनप्रीत, मनीष बडयाल ,मंगल सिंह जोगा सिंह  ओर शेरू मौजूद रहे।