कार की ब्रेक में फंसा बीयर का कैन, हादसे में 2 BJP नेताओं की हुई मौ+त, देखें वीडियो

कार की ब्रेक में फंसा बीयर का कैन, हादसे में 2 BJP नेताओं की हुई मौ+त, देखें वीडियो

गुना: मध्य प्रदेश के गुना में 2 भाजपा नेताओं की सड़क हादसे में जान चली गई। इससे पहले दोनों घर में आराम कर रहे थे। एक दोस्त ने उन्हें कॉल कर बाहर बुलाया। इसी दौरान हाई स्पीड कार ने टक्कर मार दी। पुलिस की जांच में पता चला कि हादसा कार के ब्रेक लीवर के नीचे बीयर की केन फंसने से हुआ। कार सवार दोनों युवक नशे में थे। दोनों गुना की अकादमी से पायलट की ट्रेनिंग ले रहे हैं। इनमें से एक नोएडा और दूसरा हैदराबाद का रहने वाला है। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि कार की स्पीड देखकर लगा था कि कोई हादसा होगा।

हादसे में न्यू सिटी कॉलोनी के बाहर मंगलवार रात स्कूटी खड़ी कर बात कर रहे मोहनपुर की सरपंच के पति कमलेश यादव की मौके पर ही मौत हो गई। मगराना निवासी भाजपा जिला महामंत्री आनंद रघुवंशी की इलाज के लिए भोपाल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। सरपंच संघ के अध्यक्ष मनोज धाकड़ को इंदौर के बॉम्बे हॉस्पिटल रेफर किया गया है। प्रत्यक्षदर्शी विवेक रघुवंशी ने बताया, मंगलवार रात करीब 11:45 बजे हम छात्रावास तरफ से आ रहे थे। इसी दौरान काले रंग की स्कोडा कार वहां से निकली। उसकी स्पीड बहुत तेज थी। हमें लगा कि इससे कोई हादसा न हो जाए। हम कार को देखते रहे।

वीडियो देखने के लिए LINK पर CLICK करे 

आगे जाकर ऐसा लगा कि हमारी आशंका सच साबित हो गई। वहां जाकर देखा तो उस कार ने एक्सीडेंट कर दिया था। कार ने पहले कमलेश यादव को टक्कर मारी। उसके बाद थोड़ा टर्न लिया। फिर स्कूटी को टक्कर मारी, जिस पर आनंद रघुवंशी बैठे थे। स्कूटी को टक्कर मारने के बाद कार डिवाइडर से टकराई। इसके बाद वहां भीड़ लग गई। हादसे के CCTV फुटेज भी सामने आए हैं। इनमें दिख रहा है कि हाई स्पीड कार ने पीछे से स्कूटी में टक्कर मारी। स्कूटी कई फीट तक घिसटती चली गई। दूसरी स्कूटी कार के अगले हिस्से से टकराकर फिसली और डिवाइडर से टकरा गई। उसका पिछला हिस्सा चकनाचूर हो गया। टक्कर के बाद कार भी करीब 20 फीट तक घिसटती गई।

आनंद रघुवंशी के पारिवारिक मित्र सुनील रघुवंशी ने बताया, 'रात में आनंद से करीब 31 सेकंड बात हुई। सुबह उनकी मौत की खबर मिली।' कमलेश यादव एक दिन पहले ही पैतृक गांव से गुना आए थे। हादसे के पहले परिवारवालों ने उनसे कहा था कि अभी मत जाओ। बाद में चले जाना लेकिन वे नहीं माने। अस्पताल में कमलेश के भाई ने कहा, 'भैया घर पर क्रिकेट मैच देख रहे थे। इसी दौरान दोस्त मनोज धाकड़ ने कॉल कर बुलाया। इसके बाद दोनों घर से उठकर आए। शायद तीनों निजी होटल में ज्योतिरादित्य सिंधिया से मिलने जाने वाले थे।'

टक्कर मारने वाली कार का नंबर TS08JB5420 हैदराबाद में रजिस्टर्ड है। गाड़ी नोएडा का रहने वाला सौरभ यादव (27) चला रहा था। उसके पिता सरकारी इंजीनियर हैं। कार हैदराबाद के आभास शांडिल्य (24) की है। पिता हैदराबाद में बिजनेसमैन हैं। कार में महंगा परफ्यूम और बड़ी मात्रा में बीयर की केन मिली हैं। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कार सवार नशे में धुत थे। बीयर की एक कैन ड्राइवर साइड ब्रेक के नीचे भी मिली है। दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।