दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर देर रात हंगामा, जाने क्या है मामला

दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर देर रात हंगामा, जाने क्या है मामला

नई दिल्ली। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर बीती रात तकरीबन 12 बजे के आसपास दो इंटरनेशनल फ्लाइट्स कैंसिल हो जाने की वजह से यात्रियों ने जमकर हंगामा किया. यहां करीब 150 यात्री आईजीआई टर्मिनल 3 के प्रस्थान गेट नंबर 1 के सामने बनी मुख्य सड़क पर खड़े हो गए. इन यात्रियों की वजह से दूसरे लोगों को भी समस्या का सामना करना पड़ा।

आईजीआई एयरपोर्ट के डीसीपी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि लुफ्थांसा एयरलाइंस की फ्रैंकफर्ट और म्यूनिख जाने वाली दो फ्लाइट्स रद्द कर दी गई थी. इस कारण ये लोग अपने पैसे रिफंड करने या फिर दूसरी फ्लाइट का इंतजाम करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. उनका हंगामा करीब 2 घंटे तक जारी रहा।

समाचार एजेंसी रॉयर्टस की रिपोर्ट के मुताबिक, पायलट यूनियन की एक दिनी हड़ताल की वजह से जर्मनी के लुफ्थांसा एयरलाइंस को गुरुवार को अपनी करीब 800 फ्लाइट्स रद्द करनी पड़ी थी. इस कारण दुनिया भर में इस एयरलाइंस के करीब सवा लाख से अधिक यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी।

डीसीपी ने बताया कि आईजीआई हवाईअड्डे पर दोपहर 12.15 बजे सूचना प्राप्त हुई, जिसमें बताया गया कि टर्मिनल 3 के प्रस्थान गेट संख्या 1 के सामने मुख्य सड़क पर भीड़ जमा हो गई है. मौके पर पहुंचने पर पता चला कि वहां लगभग 150 लोग मौजूद थे और इस वजह से ट्रैफिक की गति धीमी हो गई. ये लोग पैसे वापस करने या टर्मिनल भवन के अंदर मौजूद अपने रिश्तेदारों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने की मांग कर रही थी।

उन्होंने बताया, ‘पूछताछ करने पर पता चला कि लुफ्थांसा एयरलाइंस की दो उड़ानें- दिल्ली से फ्रैंकफर्ट जाने वाली फ्लाइट संख्या एलएच 761 और दिल्ली से म्यूनिख जाने वाली फ्लाइट संख्या एलएच 763 रद्द कर गई हैं. पहली फ्लाइट तड़क 2.50 बजे 300 यात्रियों के साथ उड़ान भरने वाली थी, जबकि दूसरी फ्लाइट की निर्धारित प्रस्थान रात 1.10 बजे थे और उसमें 400 यात्री थे।’

डीसीपी के मुताबिक, पूछताछ करने पर यह पाया गया कि ये लोग फ्लाइट नंबर एलएच 761 और एलएच 763 के यात्रियों के परिवार के सदस्य या रिश्तेदार थे. जब उन्हें सूचित किया गया कि बिना किसी पूर्व सूचना के उड़ान रद्द कर दी गई है तो वे उत्तेजित हो गए. आईजीआई और सीआईएसएफ के कर्मचारियों ने स्थिति को संभाला और कुछ ही देर में सभी लोग तितर-बितर हो गए. एयरलाइंस कंपनी की ओर से यात्रियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने के प्रयास किए जा रहे हैं।