बैंक वालों ने बनायी अपनी गैंग ठगे 3 करोड़ 55 लाख, गिरफ्तार 

बैंक वालों ने बनायी अपनी गैंग ठगे 3 करोड़ 55 लाख, गिरफ्तार 

 उत्तर प्रदेश: वाराणसी में हुए एक बड़े साइबर ठगी का पुलिस ने खुलासा किया है. वाराणसी साइबर क्राइम सेल ने साइबर ठगी को अंजाम देने वाले मास्टरमाइंड सहित हैकर्स को गिरफ्तार कर लिया है. बीते दिनों वाराणसी के सेंट जॉन्स मड़ौली की रिटायर महिला टीचर से 3 करोड़ 55 लाख की ठगी को अंजाम दिया गया था. 

बताया जा रहा है कि खुद को पुलिस विभाग का बता कर महिला शिक्षिका से साइबर ठगों ने 3 करोड़ 55 लाख रुपये ऐंठ लिये थे. ठगी करने वाले  6 अभियुक्तों को वाराणसी पुलिस ने धर दबोचा है. मामले में खास यह है कि महिला शिक्षिका के साथ ठगी करने वाले खुद बैंक कर्मी निकले.