बंगाणा पुलिस ने हटली में पकड़ी अवैध शराब

बंगाणा पुलिस ने हटली में पकड़ी अवैध शराब
दनोह निवासी ने पशुशाला में छुपाकर रखी थी 180 बोतल संतरा और 24 बोतल मैक्डावल, मामला दर्ज 
ऊना/सुशील पंडित: पुलिस थाना बंगाणा के थाना प्रभारी रवि पाल शर्मा की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर हटली के गांव दनोह में एक घर में रेड की और इस की सूचना डीएसपी हेडक्वार्टर अजय ठाकुर को दी। सूचना मिलने पर डीएसपी अजय ठाकुर मौके पर पहुंचे तो वहां पशुशाला में छुपाकर रखी अवैध शराब बरामद हुई। जिसमें देसी संतरा ब्रांड की 180 बोतल और अंग्रेजी मैकडॉवेल की 24 बोतले बरामद करके आबकारी कराधान एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है वहीं मौके की विटनेस के लिए स्थानीय प्रधान स्वर्ण सिंह को सूचना देकर मौके पर बुलाया। डीएसपी हेडक्वार्टर अजय ठाकुर ने बताया कि उसे गांव के व्यक्ति की अवैध शराब बेचने की शिकायतें मिल रही थी और हमने गुप्त सूचना के आधार पर व्यक्ति जो गांव दनोह निवासी है उनकी पशुशाला में रखी अवैध शराब बरामद करके कब्जे में ले लिया गया है और आगामी जांच शुरू कर दी है।
आरोपित व्यक्ति की पहचान पवन कुमार पुत्र किशन चन्द निवासी दनोह, तहसील बंगाणा, जिला ऊना के रूप में हुई है।इस संबंध में जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव भाटिया ने बताया कि आरोपित के विरुद्ध आवकारी एचपी आवकारी अधिनियम के तहत थाना वंगाणा में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।